पहाड़ी थाने में तैनात पुलिस कर्मी की देर रात संदिग्ध अवस्था में मौत: परिजनों ने लगाया हत्या करने का आरोप भीम आर्मी के साथ किया विरोध , मामला दर्ज
पहाडी (डीग) पहाड़ी थाने में उदय सिंह नाम का कांस्टेबल तैनात था जो रात्रि को थाने के समीप बने नवनिर्मित एक भवन में रहता था जिसकी देर रात्रि को संदिग्ध अवस्था में मृत्यु हो गई है सूचना पर चिकित्सालय पहुंचे परिजनों ने उदय सिंह की हत्या करने का आरोप लगाते हुए विरोध किया! जिसकी रिपोर्ट मृतक के भाई भूपेंद्र सिंह पुत्र मुंशी जाति जाटव निवासी फतेहपुर कला थाना नगर ने अज्ञात के खिलाफ नाम दर्ज दर्ज कराई है जिसमें बताया है की27.09.2023 की बात है प्रार्थी के परिवार वालों के पास हमारे गांव के मुकेष जो हाल में ही भुसावर पुलिस थाने में तैनात हैं का फोन आया कि आपके भाई उदयसिंह की मृत्यू हो गयी है उदयसिंह ने एक दिन पहले ही बताया था मुझे मेरे पुलिस थाने के दो पुलिस वाले एक धौलपुर निवासी और एक उसका अन्य साथी तंग व मारपीट करते हैं रात करीब 09ः45 बजे के आस पास उदयसिंह ने बहन सुनीता से फोन पर बात कर रहा था उस दौरान भी उदयसिंह से जाति सूचक शब्द बोलने फोन को काट देने जान से मार देने का आरोप लगाया है पुलिस थाना पहाडी पर सूचना नहीं देने मेडिकल बोर्ड का गठन कर कैमरे की निगरानी में पोस्टमार्टम करवाने की मांग की है पुलिस ने धारा 302. 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है फिर मामले को लेकर भीम आर्मी के साथ विरोध प्रदर्शन किया जिससे पुलिस में हड़कंप बच गया मामले को लेकर एक पंचायत भी आयोजित की गई लेकिन समाचार लिखे जाने तक पोस्टमार्टम नहीं हो सका है