राजकीय महाविद्यालय खैरथल में श्रमदान कर मनाई गाँधी जयंती
गाँधी जयंती पर मतदान जागरूकता के लिए बनाई मानव श्रृंखला
खैरथल (हीरालाल भूरानी )राजकीय महाविद्यालय खैरथल में राष्ट्रीय सेवा योजना तथा मतदाता साक्षरता क्लब के संयुक्त तत्वावधान में गाँधी जयंती का राष्ट्रीय पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्राचार्य डॉ. रामकिशोर उपाध्याय ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़ा के समापन के अवसर पर लगभग एक सौ से अधिक स्वयंसेवकों ने सत्य, अहिंसा, सत्याग्रह, विजय, स्वदेशी और आज़ादी नाम के समूहों में विभाजित होकर महाविद्यालय के बगीचे में श्रमदान किया, वहीं दूसरी ओर मतदाता जागरूकता की दिशा में मानव श्रृंखला बनाई। उन्होंने अपने उद्बोधन में युवाओं को स्वतंत्रता आंदोलन में महात्मा गांधी की भूमिका का स्मरण कराते हुए उनके त्यागमयी जीवन से प्रेरणा लेने का संदेश दिया,
वहीं दूसरी ओर उन्होंने आज़ादी के बाद लालबहादुर शास्त्री के सशक्त नेतृत्व की उपलब्धियों को रेखांकित किया। व्याख्याता राजवीर मीणा ने देश की वर्तमान समस्याओं के समाधान के लिए गांधीवादी दृष्टिकोण अपनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम का आरंभ महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर हुआ। तत्पश्चात गोल्डी, दिलशाना, मलकीत कौर, चंचल, राखी ने सर्वधर्म प्रार्थना गाकर सद्भावना का संदेश दिया। संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दीपक चंदवानी के निर्देशन में नीरज कुमार, बबलू, नोवेश कुमार, कुशाल, राहुल ने गांधी जी के जीवन से संबंधित विचार साझा किए। शिवानी, चंचल और विवेक ने गांधी जयंती के उपलक्ष्य में पोस्टर बनाए। संजना, तुषिता, कंचन, गोल्डी, निकिता, खुशी, अंजू, मेघा, राखी ने गांधी के विचारों पर आधारित कविताएँ प्रस्तुत कीं। कार्यक्रम में संकाय सदस्य डॉ विजय गुप्ता, राजवीर सिंह मीणा, सरस्वती मीणा, साक्षी जैन, विक्रम सिंह, सौम्या बारेठ, शिवराम मीणा आदि सदस्यों ने सहयोग किया।