राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा के कोष से हुआ 40 दिव्यांगों को स्कूटी वितरण
महुआ (दौसा,राजस्थान/ अवधेश अवस्थी) राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोडी लाल मीणा के कोष से रविवार को महुआ विधानसभा क्षेत्र के जरूरतमंद 40 दिव्यांगों को स्कूटी पूर्व मंत्री गोलमा देवी भाजपा नेता राजेंद्र मीणा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय शंकर बोहरा व अन्य अतिथियों द्वारा माला शॉल स्कूटी की चाबी मिठाई के डिब्बा के साथ बांटी गई। इस दौरान जरूरतमंद दिव्यांगों द्वारा स्कूटी पाकर दिव्यांगों के चेहरे खिल उठे।
पूर्व प्रधान राजेंद्र मीणा ने बताया कि महुआ के मंडावर रोड शुभ वाटिका मैरिज होम में दिव्यांगों को स्कूटी बांटने का कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम के दौरान मौजूद आमजन को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री गोलमा देवी मीणा ने कहा कि महवा में भ्रष्टाचार ढोंग और पाखंड का अंत होना तय है। उन्होंने वादा किया कि जो दिव्यांग स्कूटी से वंचित रह गए हैं उन्हें चुनाव बाद स्कूटी वितरण की जाएगी। पूर्व प्रधान राजेन्द्र मीना ने भी भ्रष्टाचार को लेकर सरकार को आडे हाथ लिया ओर कहा कि कांग्रेस सरकार में विधायक द्वारा विधानसभा क्षेत्र में भ्रष्टाचार चरम पर रहा, विधानसभा क्षेत्र में विकास के नाम पर कथित पट्टीका लगाई गई है, लेकिन धरातल पर काम नहीं है अगर किसी गांव में विकास हो रहा है उस गांव के पंच पटेलो के हाथों से उस पट्टीका का शुभारंभ होना चाहिए। लेकिन यंहा किसी को नहीं पूछा गया। केंद्र सरकार की जल जीवन मिशन योजना को अपनी निजी योजना बनाकर अकेले महवा क्षेत्र में जल जीवन मिशन योजना में 40 करोड रुपए का घोटाला हुआ है।
भ्रष्टाचार के कारण लोग पानी बिजली सहित अन्य मूल भूत समस्याओं से जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में किसी भी समाज का व्यक्ति जो दिव्यांगजन है उनको हर हालत में स्कूटी दिलाने का लक्ष्य पूरा करेंगे। इस दौरान पूर्व चैयरमैन विजय शंकर बोहरा, कपिल सिंह रोत, उप प्रधान धर्मेंद्र मीणा पप्पू प्रजापत , माधो सिंह केसरा, विमल जैन राजू गोयनका, लल्लू राम सरपंच संघ अध्यक्ष, मंजुलता जाटव , विस्तारक वेदांश पटेल भोरी लाल बैरवा सरपंच, नवल सरपंच पाखर, एडवोकेट सत्यनारायण शर्मा अमरचंद पूर्व सरपंच, प्रहलाद मीना पूर्व सरपंच, करन सैनी, भगवान सहाय शर्मा, धीर सिंह कोली, शैलेश शर्मा रवि पटेल, सुरेश मीना पलानहेड़ा, डूंगर सिंह, मनोज खंडेलवाल मनोहर बैरवा, राज बहादुर गुर्जर , कुलदीप सिंह, धर्म सिंह, , हेमेंद्र तिवाड़ी मीडिया प्रभारी अवधेश विपिन बंसल बच्चू डीलर उदय भानु कुंवर सिंह एडवोकेट राकेश सिंधुकी सहित हजारों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।