आचार संहिता लागू होते ही हरकत में आया नगर पालिका प्रशासन
लक्ष्मणगढ़ (अलवर/ कमलेश जैन) राजस्थान में चुनाव आयोग द्वारा विधान सभा चुनाव की घोषणा होते ही प्रशासन आचार संहिता का पालन कराने को सख्त दिखा। सोमवार को प्रशासन ने कस्बे के चौराहों पर लगे पार्टी के नेताओं के होर्डिंग, बैनर को उतरवा दिया। पुराने बस स्टैंड कठूमर रोड मालाखेड़ा रोड जालूकी रोड एवं बाजारों से लगे उपखंड अधिकारी सुभाष यादव एसडीएम के निर्देशन में नगर पालिका के कर्मचारियों ने जेसीबी की मदद से उतरवा दिया। एसडीएम ने कहा कि आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराया जाएगा। क्षेत्र के सभी चौराहों से होर्डिंग, बैनर हटा दिए जाएंगे। आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। आयोग के निर्देशानुसार चुनाव कराए जाएंगे।