देवीसिंह शेखावत के टिकट पर भाजपा में बगावत, महेंद्र यादव के समर्थकों की चुनाव लड़ने की मांग
बानसूर में पूर्व यूआईटी चैयरमैन देवीसिंह शेखावत को भाजपा उम्मीदवार बनाए जाने के बाद अब भाजपा में बगावत का असर दिखाई देने लग गया है। पिछले चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रहे महेन्द्र यादव को टिकट नहीं मिलने से समर्थक नाराज दिखाई दिए और सैकड़ो की संख्या में समर्थक उनके बानसूर कार्यालय पर पहुंच गए।
आपको बता दें कि सोमवार को भाजपा की ओर से राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर 41 उम्मीदवारों की सुची जारी की गई थी।जिसमें बानसूर से पूर्व यूआईटी चैयरमैन देवीसिंह शेखावत को टिकट दी गई है। जिसको लेकर आज महेन्द्र यादव के समर्थकों की गहमा गहमी रही और सर्व समाज के लोग इकठ्ठा हुए। इस दौरान समर्थको ने भाजपा की ओर से दिए गए टिकट का विरोध किया गया।
इस दौरान महेन्द्र यादव ने कहा कि पार्टी को हराओ ओर ईनाम पाओ। उन्होने बताया कि समर्थकों के जोश को बरकरार रखा जायेगा और बानसूर की जनता जैसा आदेश करेगी उनकी बात पर विचार किया जाएगा। उन्होने कहा कि अभी चुनाव लडने को लेकर सभी से विचार विमर्श कर एक बडी सभा कर चुनाव लडने का फैसला लिया जायेगा।
समर्थकों की चुनाव लडने की मांग
इस दौरान समर्थकों ने महेंद्र यादव से चुनाव लड़ने की बात कही इस पर महेंद्र यादव ने समर्थन को कहा कि धैर्य रखें समय आने पर फैसला लिया जायेगा। समर्थकों ने कहा कि बानसूर में भाजपा पार्टी ने जिस उम्मीदवार को टिकट दिया है वह उम्मीदवार टिकट के लायक नहीं है। उसे उम्मीदवार ने पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा से बगावत कर विधानसभा का चुनाव लड़ा था और भाजपा पार्टी में उसी उम्मीदवार को टिकट दे दिया जिसको लेकर समर्थकों में भारी रोष बना हुआ है। उन्होंने कहा कि महेंद्र यादव कोई घोषणा नहीं करेगा। बानसूर की जनता जो घोषणा करेगी वहीं महेंद्र यादव करेगा।
उन्होने भाजपा की टिकट देने पर कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं में उत्साह के माहौल में निराशा है। उन्होंने कहा कि इस उत्साह के माहौल में अगर कार्यकर्ताओं में उदासी या उत्साह नहीं होता है तो निश्चित रूप से आने वाले भविष्य में पार्टी के लिए अच्छा नहीं होगा।