बयाना में फिर मिले 3 कोरोना पाॅजिटिव, 150 पर पहुंचा आंकडा
बयाना,भरतपुर
बयाना 05 जुलाई। बयाना कस्बे में दोबारा से शुरू हुआ कोरोना संक्रमण का सिलसिला रूकने का नाम नही ले रहा है। रविवार को फिर से कस्बे के 3 लोगों के कोरोना पाॅजिटिव रिपोर्ट आने के बाद बयाना में कोरोना पाॅजिटिव मरीजों का आंकडा डेढ सौ पर पहुंच गया है। जिससे लोगों में काफी हलचल मची है। इधर प्रशासन व मेडीकल विभाग की ओर से विशेष सतर्कता व रैंडम सैम्पलिंग सहित संदिग्ध लोगों की पहचान कर उनकी भी सैम्पलिंग करने का कार्य तेज कर दिया गया है। कस्बे में फिर से पाए गए तीनों कोरोना पाॅजिटिव व्यवसाई बताए है। जिनमें एक पिता पुत्र भी शामिल है। यहां के चिकित्सा अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को जयपुर से बयाना निवासी तीन लोगो की कोरोना पाॅजिटिव रिपोर्ट आई है। जिनमें 2 लोग कस्बे के गणेशी मार्केट निवासी व गुटखा व्यवसायी पिता पुत्र है और एक अन्य अग्रसेन काॅलोनी निवासी बताया है। तीनों लोग जयपुर आईसोलेशन में भर्ती बताए। इससे पहले दो हलवाईयों के भी कोरोना पाॅजिटिव पाया गया। कस्बे में व्यवसाई वर्ग के लोगों के कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने के बाद उनके सम्पर्क में आए विभिन्न लोगों व अन्य रिटेल व्यवसाईयांे, ग्राहकों में खलबली मची है। चिकित्सा अधिकारी के अनुसार अब इनके सम्पर्क में आए लोगों व ग्राहकांे एवं रिटेल व्यवसाईयों की सूची तैयार की जा रही है। ताकि उनकी भी जांच कराई जा सके। बयाना में अब तक पाए गए इन कोरोना पाॅजिटिव मरीजों में से करीब 125 लोग रिकवर होकर स्वस्थ हो चुके है और अन्य लोगों को भी जल्द ही रिकवर कर ठीक कर दिया जाएगा।
- बयाना संवाददाता राजीव झालानी