गन्दे पानी की सप्लाई से लोग परेशान:समस्या का नहीं हो रहा समाधान
तखतगढ़ (बरकत खां )
तखतगढ़ कस्बे नाग चौंक के वार्ड संख्या 12 , 13 ,14,15 ,16,17 में गन्दे पानी की सप्लाई की वजह से लोगो को परेशान होना पड रहा है । तखतगढ़ नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 12 से वार्ड नंबर 17 में गंदे पानी की सप्लाई की वजह से लोगों को तमाम दिक्कत ओर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे अहम बात यह है कि यह समस्या आज से नहीं पिछले लंबे समय से चलती आ रहीं हैं। जिसके बावजूद प्रशासन द्वारा लापरवाही बरती जा रही है । कही बार वार्ड वासियों द्वारा इस मामले की शिकायत की गई, मगर आज तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है, पूर्व पार्षद कपूराराम ने बताया कि यह समस्या को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराया गया। मगर हर बार समस्या का समाधान करने की बात कहकर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है । कई बार पानी इतना गन्दा आता है कि घर में सांस लेना भी दुश्वार हो जाता है मजबूरी की वजह से बर्तन और कपड़े धोने के लिए इसी पानी को इस्तेमाल करना पड़ता है। गंदे पानी की वजह से बीमारियों का भी ख़तरा बढ़ रहा है। लोगों का कहना है कि जल्द से जल्द समस्या का समाधान कराया जाए , महिलाओं को सबसे ज्यादा परेशानी, पाइप का वाल्ब लीकेज होने से नाग चौंक पर दस दिनों से किचड़ होने से लोग बदबू से परेशान , नाग चौंक पर कचरे ढेर , नहीं उठा रहे हैं टाईम पे कचरे के ढेर , पानी गन्दा होने की वजह से ओर कम समय के लिए पानी आने के कारण सबसे ज्यादा परेशानी वार्ड वासियों की महिलाओं को हो रही है
महिलाओं का कहना है कि परिवार के पुरुष सदस्य तो नौकरी करने के लिए बाहर चले जाते हैं। उसके बाद पानी के लिए उन्हें एक किलोमीटर बांध किनारे कुएं पर जाना पडता है ,जिस वजह से पानी बार बार उठाकर लाने के कारण भी बहुत दिक्कतें होती है।पूरा दिन इसी में निकल जाता है। घर का काम भी हो पाता है केवल सुबह से समय आता है पानी , क्षेत्र के लोगों का कहना है कि केवल सुबह के समय पानी आता है लोगों का कहना है कि एक तो पानी गंदा आता है दूसरा कम समय पानी आने की वजह से भी काफी परेशानिया हो रही है। सुबह केवल एक घंटे के लिए ही पानी आता है उसमें भी 30 मिनट तों केवल गंदे पानी को निकालने में लग जाता है।जब ,तक पानी को भरने का समय आता है तब तक पानी भी जा चुका होता है , वार्ड वासियों की सिकायत मौके पर पहुंचे पालिका उपाध्यक्ष मनोज नामा , व पार्षद विक्रम खटीक , सूरज वाल्मिकी , राम सिंह काम्बा , खेताराम चोधरी , नवाराम देवासी अन्य गण मौजूद