बजरंग गौसेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने क्षैत्र में लंपी बिमारी से गायों को निजात दिलाने का लिया संकल्प: 24 घंटे दे रहे सेवा
मारवाड़ जंक्शन (पाली, राजस्थान/ मुकेश वैष्णव गोपावास) मारवाड़ क्षेत्र में लम्पी जैसे खतरनाक वायरस कि चपेट में आई गायों व गोवंशो में यह वायरस बहुत तेजी से फैल चुका है ।वहीं इस वायरस कि चपेट में आने से अनुमानित आंकड़ों के अनुसार मारवाड़ क्षेत्र में लगभग 1500 से अधिक गायो कि मौत हो चुकी है और लगभग 11000 से भी अधिक संक्रमित हैं वहीं इस संकट कि घड़ी में बजरंग गौ सेवा समिति के जिला अध्यक्ष पूर्ण सिंह चौहान के नेतृत्व में कार्यकर्ता दिन रात लम्पी प्रभावित क्षैत्रो में जाकर संक्रमित गायों का उपचार करते नजर आ रहे हैं।
बजरंग गौ सेवा समिति के जिलाध्यक्ष ने मिडिया को जानकारी देते हुए बताया कि उनकी टीम मारवाड़ जंक्शन के हर क्षेत्र में नीम के पत्ते सहित अन्य दवाईयों का छिड़काव कर रही है जिससे गौमाता को इस लंपी वायरस से निजात मिलती है वहीं उन्होंने बताया कि संक्रमित से गम्भीर बीमार गायों को देसी मेडिसिन कि नाल देकर उनका उपचार किया जा रहा है जिससे उन्हें राहत मिलती है वहीं इस टीम के कार्यकर्ता मारवाड़ सहित सम्पर्ण पाली जिले सहित अजमेर, राजसमंद ,नागौर जोधपुर जिले में भी अपनी सेवा दे रही है
अब तक मारवाड़ क्षेत्र में बजरंग गौ सेवा समिति के टीम के द्वारा 9000 गौ माता को देसी मेडिसन दिया गया है जिससे रिकवर में राहत मिली है टीम का नेतृत्व पुरण सिंह चौहान सिंह चौहान सारण के द्वारा किया जा रहा है इन कार्यकर्ताओं कि रही अहम भूमिका पपसा ,शारूख भाई, मंसूप भाई ,भरत भाई , महेंद्र भाई ,ओमजी शर्मा , हरीश चौहान, रमेश सीरवी, मदन सिंह आदि