सुमेरपुर मे आयोजित हुआ उपखंड स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर
सुमेरपुर (पाली, राजस्थान/ बरकत खान) शांति एवं अहिंसा निदेशालय जयपुर के निर्देशक मनीष शर्मा के आदेशानुसार सुमेरपुर उपखंड स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर उपखंड सुमेरपुर का शिविर आयोजित उपखंड अधिकारी हरि सिंह जी देवल के अध्यक्षता में वह तहसीलदार प्रांजल कवर व शांति एवं अहिंसा संयोजक महेश परिहार ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गोवर्धन सिंह विकास अधिकारी पुखराज जी के सानिध्य में आयोजित हुआ गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर में गांधी दर्शन के 200 कार्यकर्ताओं का रजिस्ट्रेशन हुआ उपखंड अधिकारी हरि सिंह जी देवल ने बताया गांधीजी हमेशा सत्य के आधार अहिंसा के आधार पर देश को आजादी दिलाने का कार्य किया गांधी जी ने धनवालों को ट्रस्टी बताते थे कि जब भी समाज को जरूरत पड़े धन की तो समाज के लिए हमेशा तैयार रहें
तहसीलदार प्रांजल कवर ने कार्यकर्ताओं को गांधीजी के विचारधारा व इनके पदचिन्हो के भावनाओं के आधार पर चलने की बात बताई गांधीजी का मुख्य अहिंसा परमो धर्म है गांधी दर्शन के संयोजक महेश परिहार ने गांधीजी के ऊपर भजन गाया गांधी दर्शन ही समाज के विकास भाईचारे व नैतिक उत्थान का आधार है और पूरे भारत में राजस्थान पहला राज्य है जिसमें श्रीमान मुख्यमंत्री अशोक जी गहलोत द्वारा शांति अहिंसा विभाग स्थापित कर राजस्थान को गौरवान्वित किया ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गोवर्धन सिंह जी ने बताया कि गांधी जी की विचारधारा सबको साथ लेकर चलने की है और सभी कार्यकर्ताओं को गांधी दर्शन के विचारधारा के प्रचार प्रचार को हर गांव हर ढाणी पहुंचाने का कार्य करें गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर सफलतापूर्वक समापन हुआ इस अवसर पर हिम्मत गहलोत भीम सिंह जी ढोला शैतान कुमार संदीप मालवीय नवीन मालवीय ललित परिहार कमलेश चौहान चंपालाल जी मालवीय रमेश लोहार शंकर प्रजापत भूराराम देवासी मनोहर शंकर जी दुजाना हिमांशु गहलोत रामलाल सेन प्रकाश गोयल कैलाश गहलोत भंवर जी गोयल सुरेश कुमार रौनक परिहार सुनील परिहार डूंगर दास वैष्णव कैसी भाई गीता देवी टोयाराम डांगी नवा खेड़ा ललित मीणा भंवर दास गोवर्धन दास पावा राजेंद्र कुमार पावा रमेश गहलोत तखतगढ़ करण सिंह मुकेश गोयल रतनलाल दुजाना प्रताप मीणा और भी अनेकों कार्यकर्ता मौजूद रहे