सुखाड़िया विवि अंतर महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन:मेजबान द्रोणाचार्य कॉलेज लगातार तीसरे वर्ष बनी विजेता
उदयपुर (मुकेश मेनारिया)
भीण्डर के द्रोणाचार्य पीजी कॉलेज की मेजबानी में आयोजित की गई सुखाड़िया विवि अंतर महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता छात्र वर्ग में मेजबान द्रोणाचार्य कॉलेज ने सुयश कॉलेज राशमी को हराकर लगातार तीसरे वर्ष खिताब अपने नाम करने में कामयाब रही। प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि विद्यापीठ विवि खेल सचिव भवानीपालसिंह राठौड़ थे। अध्यक्षता प्राचार्या डॉ. तरूणा सुथार ने की। विशिष्ट अतिथि सुखाड़िया विवि चयनकर्ता सत्यनारायण, प्रवीणसिंह झाला आदि थे।
आयोजन सचिव चक्रवीरसिंह शक्तावत ने बताया कि प्रतियोगिता के दूसरे दिन पहले सेमीफाइनल मैच में द्रोणाचार्य कॉलेज भीण्डर ने यूएस ओस्तवाल कॉलेज मंगलवाड़ को 41-20 से हराया, दूसरे सेमीफाइनल में सूयश कॉलेज राशमी ने कला महाविद्यालय उदयपुर को 40-27 से हराया। तीसरे स्थान के लिए हुए मैच में यूएस ओस्तवाल कॉलेज मंगलवाड़ ने कला महाविद्यालय उदयपुर को 38-16 से हराया। फाइनल मुकाबले से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों से वल्लभनगर पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर ने परिचय किया और टीम के बीच टॉस करवाया। इसके बाद हुए मैच में मेजबान द्रोणाचार्य कॉलेज भीण्डर के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सुयश कॉलेज राशमी को 55-21 से हराकर खिताब पर कब्जा बरकरार रखा।
इस अवसर पर अतिथियों द्वारा आयोजन का सफलतापूर्वत आयोजन करने में सहयोग करने वाले शारीरिक शिक्षक भंवर सिंह चौहान, रामचंद्र सालवी, चमन सिंह राठौड़, महेंद्र सिंह राठौड़, पना लाल रेगर, राजेंद्र सिंह शक्तावत व मेडिकल टीम शेलेंद्र सिंह चौहान, रजनीश कुमार आदि का अभिनन्दन किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय स्टाफ सहित अन्य सहयोगी उपस्थित रहे।