विधानसभा चुनाव से पहले जनता सेना ने समिति चुनाव में हासिल की जीत

Oct 14, 2023 - 20:30
 0
विधानसभा चुनाव से पहले जनता सेना ने समिति चुनाव में हासिल की जीत

उदयपुर (मुकेश मेनारिया) विधानसभा चुनाव से पहले वल्लभनगर विधानसभा में जनता सेना ने जीत हासिल करनी शुरू कर दी है। जनता सेना समर्थित लोगों की ग्राम सेवा सहकारी समिति में जीत चुनावों से पहले बड़ा फायदा पहुंचा सकती है। वर्तमान में कांग्रेस सरकार व विधायक होने के बावजुद भी जनता सेना समर्थित लोगों का ग्राम सेवा सहकारी समितियों पर कब्जा करना अलग ही इशारा कर रहा है। ग्राम सेवा सहकारी समिति सवना व सांगरपुरा कानोड़ में जनता सेना समर्थित निर्विरोध अध्यक्ष बनने पर जनता सेना संरक्षक व वल्लभनगर पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर ने दोनों अध्यक्षों को बधाई दी।
सवना में अध्यक्ष व 11 सदस्य निर्विंरोध निर्वाचित
भीण्डर उपखण्ड क्षेत्र के सवना ग्राम सेवा सहकारी समिति के हुए चुनावों में अध्यक्ष पद पर पूर्व सरपंच भगवतीलाल मीणा निर्विंरोध निर्वाचित हुए। इसके अलावा उपाध्यक्ष पद पर लालूराम डांगी, सदस्य उंकारलाल रावत, हरिसिंह सिसोदिया, रामलाल रावत, अमरसिंह राणावत, रामुबाई, रामलाल मीणा, सवलाल डांगी, भगवतसिंह, देउ बाई भी निर्विंरोध निर्वाचित हुए। सवना ग्राम सेवा सहकारी समिति पर जनता सेना का कब्जा होना चुनाव से पहले जनता का मुड कांग्रेस के विरोध में होता दिख रहा है।

सांरगपुरा कानोड़ में भी अध्यक्ष जनता सेना समर्थित
भीण्डर उपखण्ड क्षेत्र के सांरगपुरा कानोड़ ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष पद पर जनता सेना कब्जा जमाने में कामयाब रही। यहां हुए चुनाव में जनता सेना समर्थित प्रकाश चंद जाट निर्विंरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुए। इसके अलावा उपाध्यक्ष छगनलाल श्रीमाली, सदस्य रामलाल मीणा, लक्ष्मीलाल गुर्जर, पेमा जटिया, कालुलाल गुर्जर, करणसिंह, नवलसिंह, लालीबाई, मांगीलाल भील, अर्जुनसिंह आदि निर्वाचित हुए। उल्लेखनीय हैं जब से समिति का गठन हुआ हैं तब से यहां कांग्रेस समर्थित सदस्य ही अध्यक्ष बनता आ रहा हैं, लेकिन विधानसभा चुनाव से पहले जनता सेना समर्थित अध्यक्ष बनना कांग्रेस के लिए बड़ा झटका है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................