नवरात्रों के पहले रोज मां शाकंभरी के दरबार में श्रद्धालुओं ने नवाया शीश
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
निकटवर्ती धार्मिक शक्तिपीठ सकरायधाम में माँ शाकंभरी सेवा समिति, सकरायधाम (रजी.) के तत्वाधान में नवरात्रा महापर्व शुरू हुआ l समिति के अध्यक्ष राजेश धानुका ने बताया की इस बार भी चैत्र नवरात्र में माँ शाकंभरी की परम कृपा से समिति सदस्यों के द्वारा सकरायधाम में महापर्व का भव्य आयोजन किया जा रहा है।
इस महापर्व के अंतर्गत पहले नवरात्रा को मैया को सिरा पूरी का भोग लगाया गया साथ मे सेव फल का भी भोग लगाकर भक्तो में वितरण किया गया। मैया भक्तो के द्वारा मैया दरबार को रंग बिरंगी लाइट के द्वारा सजाया गया और मैया को गजरा अर्पण किया। साथ में गयो को हरा घास और बंदरो को केला वितरण किया गया। अध्यक्ष ने बताया की नवरात्र में मैया दरबार में देश विदेश से भक्तो का सकरायधाम आना शुरू हो गया है।