इन्डिया इंटरनेशनल म्यूजिक लवर्स सोसायटी ने हरफनमौला गायक किशोर कुमार की 36वी पुण्यतिथि पर 36 सदाबहार गीत गाकर दी स्वरांजलि

Oct 16, 2023 - 20:18
Oct 16, 2023 - 20:43
 0


खैरथल(हीरालाल भूरानी)
       अजमेर की आनासागर चौपाटी पर क्रेजी टेल रेस्टोरेंट में आयोजित संगीतमय कार्यक्रम में   इन्डिया इंटरनेशनल म्यूजिक लवर्स सोसायटी ने 36 सदाबहार गीत गाकर हरफनमौला कलाकार किशोर कुमार की 36वी पुण्यतिथि पर उन्हें स्वरांजलि दी । 

डॉ लाल थदानी संस्थापक मुख्य संरक्षक और महासचिव कुंज बिहारी लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 4 अगस्त 1929 को जन्मे किशोर दा अपने बेमिसाल अभिनय और अद्भुत गायकी के लिए दुनियाभर में जाने जाते हैं। प्लेबैक सिंगिंग के लिए उन्हें 8 बार फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा गया।  वहीं लगभग 88 फिल्मों में अभिनय किया।
उपाध्यक्ष कमर जहां और गोपेन्द्र सिंह राठौड़ ने जानकारी दी कि 
मध्य प्रदेश के खंडवा में जन्मे किशोर दा का स्मारक है और उनकी स्मृति में मध्यप्रदेश सरकार ने 1997 में‘किशोर कुमार अवाॅर्ड' की शुरुआत की । 

सांस्कृतिक प्रभारी हनीफ मोहम्मद और रश्मि मिश्रा ने संचालन करते हुए बताया कि किशोर दा ने 110 से ज्यादा संगीतकारों के साथ 2678 फिल्मों में गीत गाए। 13 अक्टूबर 1987 में किशोर कुमार की ह्रदयाघात से मौत हो गई। तब से उनके ज्येष्ठ भ्राता दादा मुनि अशोक कुमार ने अपना जन्म दिन कभी नहीं मनाया ।

कनाडा से लौटे लक्ष्मण मंजू चैनानी दंपती का , डॉ दीपा थदानी को सरकार द्वारा राजस्थान सिन्धी अकादमी जयपुर में सदस्य नामित होने पर और दीपक भार्गव के जन्मदिन पर माल्यार्पण कर स्वागत किया गया । 

किशोर दा के यादगार गीतों में पल पल दिल के पास (ब्लैक मेल), मेरी उम्र के नौजवानो , मेरे दिल ने तड़प के जब नाम तेरा पुकारा, मंजिलें अपनी जगह रास्ते अपनी जगह, प्यार हमें किस मोड़ पे ले आया (कोरस), रुक जाना नहीं तू कहीं हार के ओ मेरे दिल के चैन शोखियों में गोला जाए भीगी भीगी रातों में सलामे इश्क मेरी जान करवटें बदलते रहे जिसका मुझे था इंतजार, गाता रहे मेरा दिल जाने जहां ढूंढता फिर रहा परदेसिया यह सच है पिया लेडीज एंड जैंटलमैन एक अजनबी हसीना से मेरे सपनों की रानी जिंदगी का सफर है ये कैसा सफर कार्यकारणी सदस्यों के अलावा कमल शर्मा, वन्दना मिश्रा , नीरज मिश्रा, मीना ख्यालानी, विजय हाल्दानिया श्याम अर्चना पारीक,  हेमचंद गहलोत,  दीपक भार्गव नरेश रतनानी , प्रदीप वाधवा ,क्ष चंदन सिंह भाटी अनिल जैन, डॉ अभिषेक माथुर, राकेश गौड़, अनूप गौड़, आज़ाद अपूर्वा, बी के ज्योतिष, लता शर्मा, ऊषा मित्तल, शकील अहमद , कुमकुम जैन, राजेश टेकचंदानी ने एक से बढ़कर एक किशोर कुमार के अंदाज में मधुर गीत सुनाए

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................