तालुका विधिक सेवा समिति महुआ द्वारा विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्व धान में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित
महुआ,दौसा (अवधेश अवस्थी)
महुआ 16 अक्टूबर तालुका विधिक सेवा समिति महवा द्वारा विधिक सेवा प्राधिकरण ब्लॉक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय टीकाराम पालीवाल सीनियर सैकण्डरी विद्यालय, महुआ में सोमवार को आयोजन किया गया। इस अवसर पर महवा, मण्डावर तहसील के समस्त राजकीय व गैरराजकीय विद्यालयों द्वारा अपनी अपनी टीमों को लेकर रजिस्ट्रेशन कराये गये। इस अवसर पर दौड़ 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर उंची कूद, लम्बी कूद, कब्बडी, शतरज, टेबिल टेनिस, बेडमिन्टन, निबन्ध लेखन, पोस्टर पेन्टिंग आदि प्रत्योगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम टीकाराम पालीवाल विद्यालय के प्रिसिपल लोकेश अवस्थी द्वारा पधारे हुए अतिथियों को स्वागत किया गया तथा प्रतियोगिता के आयोजन की रूपरेखा के बारे में बताया गया इसी क्रम में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, महवा शिवदयाल द्वारा सभी प्रतिभागी टीमों का प्रोत्साहन करते हुए खेल का जीवन में महत्व समझाया। मुख्य अतिथि आशुतोष गोसिन्हा, अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति, अपर सैशन न्यायाधीश महवा द्वारा समस्त प्रतिभागी छात्र-छात्राओं और शारीरिक शिक्षकों और विद्यालय स्टाफ का आभार व्यक्त करते हुए प्रतिभागी छात्रों को खेल भावना की शपथ दिलाई गई तथा विधिक सेवा प्राधिकरण ब्लॉक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता, 2023 की अधिकारिक घोषणा की गई।
उक्त आयोजन को सफल बनाये जाने हेतु बृजेश कुमार शर्मा, धर्मेंद्र दीक्षित सुखराम गुर्जर श्री भानसिंह गुर्जर शेरसिंह सैनी, धारा सिंह गुर्जर शिम्भू दयाल मीना, कल्याण प्रसाद मीना, दीनदयाल फागना, रामभरोसी मीना, श्रीमती कमलेश शर्मा, श्रीमती ममता शर्मा, श्रीमती लाडबाई, मनसुका मीना, रामखिलाड़ी मीना, राजेश कुमार मीना, विक्रम लाल मीना तथा तालुका विधिक सेवा समिति के पैरा लीगल वॉलेन्टियर कन्हैया लाल शर्मा तथा अवध बिहारी शर्मा द्वारा कार्यक्रम आयोजन में सराहनीय योगदान दिया गया।