बड़ौदामेव पुलिस की अवैध अंग्रेजी शराब के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही:63 लाख 81हजार रुपए की लीटर अवैध शराब जब्त
बड़ौदामेव ,अलवर (रामबाबू शर्मा)
बड़ौदामेव पुलिस ने करीब 63 लाख 81 हजार रूपये की 6300 लीटर अवैध पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब व एक 10 चक्का ट्रक जब्त कर अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर राकेश चौधरी को किया गिरफ्तार।
पुलिस उपाधीक्षक कमल प्रसाद मीना ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को मद्देनजर रखते हुए निर्वाचन आयोग के निर्देश पर अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान प्रवीण नायक नूनावत आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला चूरूं से प्राप्त आसूचना पर सुरेश खींची अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अलवर व कमल प्रसाद मीना आरपीएस वृताधिकारी वृत लक्ष्मणगढ़ के निकटतम सुपरविजन में गठित टीम द्वारा साईवर सैल टीम के तकनीकी सहयोग से दिनांक 17-10-2023 को दिल्ली मुम्बई एक्सप्रेस वे पर अन्तर्राज्यीय चैकपोस्ट शीतल के पास से टीम द्वारा अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर राकेश पुत्र नारायण जाति जाट उम्र 28 साल निवासी मोढ़ी थाना खेरोदा जिला उदयपुर राज को दस चक्का ट्रक में रजिस्ट्रेश नम्बर UP 82 AT 2135 फर्जी नम्बर लगाकर व फर्जी बिल बिल्टी से पंजाब निर्मित अवैध इम्पीरियल ब्लू अंग्रेजी शराब करीब 6300 लीटर ले जाते हुए को गिरफ्तार किया गया। जिसकी अनुमानित कीमत करीब 63 लाख 81 हजार रूपये है। एक 10 चक्का ट्रक जप्त किया गया। उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना बडौदामेव पर अभियोग पंजीबद्द किया गया। अनुसंधान जारी है।
पुलिस टीम:- कमलप्रसाद मीना आरपीएस वृताधिकारी वृत लक्ष्मणगढ, उदयसिहं मीना आरपीएस वृताधिकारी वृत राजगढ़, ताराचन्द शर्मा उप निरीक्षक थानाधिकारी थाना बडौदामेव बिजेन्द्र सिंह पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना एम आई ए. राजेश मीना उप निरीक्षक थानाधिकारी थाना रैणी , संदीप कुमार हैड कानि साईवर सैल, महेन्द्रसिंह हैड कानि , संजयसिंह हैड कानि , नेमीचन्द कानि ,परसराम कानि , सत्यप्रकाश कानि राजबहादुर कानि , जसराम कानि , सोमवीर सिंह कानि , हाकिमसिह कानि, मधुसूदन कानि थाना बड़ौदामेव,अजीतसिंह कानि, पुलिस थाना गोविन्दगढ़, प्रेमसिंह कानि. , प्रमोद कानि., पंकज सिंहं कानि. , नाहर सिंहं कानि, चालक थाना लक्ष्मणगढ़ जिला अलवर शामिल रहे।