फाइनेंस कम्पनी कि किश्तों से बचने के लिए पुलिस को झूठी सूचना दे कराई मशक्कत,झूठी सूचना देने वाला आरोपी को किया गिरफ्तार
अलवर
अलवर कंट्रोल रुम पर 19/11/20 को सूचना मिली कि कलशाडा मालाखेडा रोड पर ट्रेक्टर चोरी हो गया है इस पर अलवर,भरतपुर,दौसा,भिवाडी पुलिस अधिकक्ष को सूचना दे कर जगह जगह नाकाबंदी कराई गई ।
मालाखेडा थाना प्रभारी सज्जन कुमार सूचना मिलने पर कलसाडा रोड घटना स्थल पर पहुंचे वहां मौके पर मुबीन खान मिला थानाधिकारी थाना ने मुबीन खान से घटना के बारे में जानकारी ले उच्च अधिकारियों को अवगत कराया इस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा मामले को गंभीरता से लें जांच के आदेश दिए गए। थाना अधिकारी ने कलसाडा रोड पर जगह-जगह सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उस रोड पर कोई ट्रेक्टर ट्रॉली जाते हुए नहीं पाया गया इस पर थानाधिकारी ने शिकायतकर्ता के गांव सैयद खेड़ली में जाकर मालूमात की तो पता चला कि शिकायतकर्ता का पिता इस्माइल खां 2019 में ही को बेच चुके हैं और वर्तमान में आरोपी के पास कोई ट्रेक्टर नही है।
इस पर थानाधिकारी ने शिकायत कर्ता से सख्ती से पूछाताछ की तो बताया कि फाइनेंस कंपनी की किस्तों के ड्यू होने पर उनसे बचने के लिए पुलिस में झूठी रिपोर्ट दर्ज करा किश्तों से बचने का रास्ता निकाला इस पर थानाधिकारी द्वारा फाइनेंस कम्पनी को सूचित किया गया इस पर एचडीबी फाइनेंस कम्पनी के प्रतिनिधी ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई रिपोर्ट दर्ज होने के बाद आरोपी मुबीन खां को गिरफ्तार कर लिया अभी आरोपी का पिता फरार है।