पुलिस थाने की नाकामयाब कार्यवाही से परेशान होकर आमजन व जनप्रतिनिधियो ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौपा ज्ञापन
ज्ञापन मे रैणी पुलिस प्रशासन पर अपराधियो से मिलिवक्त रखने का भी लगाया है आरोप
रैणी (अलवर, राजस्थान/ महेश चन्द मीना) अलवर जिले के रैणी पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली से परेशान होकर आखिरी मे मजबूर होकर रैणी क्षेत्र के सरपंच,जिला परिषद सदस्य,मण्डल डायरेक्टर व आमजनता ने रैणी पुलिस प्रशासन के खिलाफ रैणी एसडीएम अनिल सिंघल को मुख्यमंत्री-राजस्थान सरकार के नाम ज्ञापन सौपा गया।
ज्ञापन मे बताया गया है कि रैणी क्षेत्र मे पिछले कुछ समय से तो बहुत ही ज्यादा अपराधिक घटनाऐ हो रही है और पुलिस इन अपराधिक गतिविधियो को रोकने मे सफल होती हुई नजर नही आ रही है बल्कि ज्ञापन मे साफ तौर पर आरोप लगाया है कि पुलिस अपराधियो से मिलीभगत रख कर रहती है।
रैणी क्षेत्र मे चोरी,लूट व स्नेचिग की घटनाओ को लेकर सभी लोगो मे व जनप्रतिनिधियो मे भारी आक्रोश है तथा रैणी पुलिस का हर क्षेत्र मे नाकामयाब होने से आमजन और भी ज्यादा नाराज है तथा पुलिस के प्रति नकारात्मक सोच होती जा रही है।
ज्ञापन के अनुसार पिछले दो तीन महिने पहले रैणी घर के आगे खड़े टैक्टर को दिन दहाड़े चौर ले जाना और पता नही लगना तथा कुछ दिन पूर्व वही से एक महिला की सोने की चैन भी लुटेरे ले गए,अनेक बार रैणी अस्पताल से मोटरसाइकिल चौरी हो गई तथा अनेक लोगो की घर के आगे खड़ी मोटरसाइकिल चोरी हो गई है लेकिन पुलिस इनका सुराग लगाने मे असमर्थ रही है।
रैणी एसडीएम को ज्ञापन देने के बाद सभी जनप्रतिनिधी व आमजनता रैणी थाने पर भी गये तो वहा पर जल्द ही कार्यवाई का आश्वासन दिया गया।
ज्ञापन मे यह भी बताया गया कि यदि रैणी पुलिस प्रशासन मे जल्द ही सुधार नही आता है तो थाने के सामने ही धरना पर बैठा जायेगा क्योंकि रैणी पुलिस अपराधियो से मिलीभगत रखती है और खाना पूर्ति कर अपराधियो को छोड दिया जाता है जिससे अपराधिक प्रवृति बढती ही जा रही है जिससे पुलिस के प्रति आमजन का विश्वास खत्म होता ही जा रहा है।अपराधियो से मिलिवक्त रखने वाले पुलिस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है।
ज्ञापन देने के दौरान रैणी कान्ग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष विजय शर्मा (हलवाई),पूर्व सरपंच पप्पू राम मीना,पूर्व सरपंच सिंह मीना,पूर्व प्रधान रामोतार किराड,शिवचरण सैदावत,रामस्वरूप झूथाहेडा,मुरारीलाल,राजेन्द्र शर्मा,प्रभाती लाल सैनी,रामअवतार मीना ,कंचन मीना तथा सरपंच रामपुरा,सरपंच परबैणी,सरपंच रैणी,जिला परिषद सदस्य एकता मीना,जिला परिषद सदस्य आशा देवी ,उप प्रधान रैणी सतीश मीना सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे।