नगरपालिका चुनाव: पहले दिन 6 प्रत्याशियों ने 7 नामांकन भरे, 27 तक भरे जाऐंगे नामांकन
बयाना/भरतपुर/राजीव झालानी
बयाना 23 नवम्वर। बयाना में नगरपालिका चुनावों के लिए सोमवार को नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही सर्दी के इस ठिठुरते मौसम में चुनावी सरगर्मी भी तेज हो गई है। विभिन्न वार्डों से चुनाव लडने की तैयारी कर रहे प्रत्याशी इस दिन जहां नामांकन पत्रों को भरने व उनके साथ लगाए जाने वाले दस्तावेजों को तैयार करने की भागदौड करते देखे गए। वहीं कई प्रत्याशी मतदाताओं की मानमनुहार में जुटे रहे। यहां के निर्वाचक रजिस्ट्रिकरण पदाधिकारी सुनील आर्य से प्राप्त जानकारी के अनुसार नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन कस्बे के 6 वार्डों से 6 प्रत्याशीयों की ओर से 7 नामांकन पत्र जमा कराए गए है। जिनमें वार्ड संख्या 8, 14, 15, 20 व 27 से एक एक नामांकन व वार्ड 31 से एक प्रत्याशी की ओर से दो नामांकन पत्र जमा कराए गए है। यह नामांकन पत्र 27 नवम्बर तक जमा कराए जा सकेंगे। आगामी 11 दिसम्बर को कस्बे के नवगठित 35 वार्डों के नगरपालिका सदस्य पद के लिए मतदान होगा। नामांकन पत्रों की संवीक्षा 1 दिसम्बर को, नामवापसी 3 दिसम्बर तक, चुनाव चिन्हों का आवंटन 4 दिसम्बर को व मतदान 11 दिसम्बर को प्रातः8 बजे से सांय 5 बजे तक एवं मतगणना 13 दिसम्बर रविवार को सुबह 9 बजे से शुरू होकर इसी दिन चुनाव परिणाम घोषित किए जाऐंगे। इस बार कस्बे के नवगठित 35 वार्डो के सदस्य पद के लिए 27 हजार 654 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।
जिनमें 14 हजार 639 पुरूष व 13 हजार 14 महिला एवं 1 मतदाता थर्ड जैंडर श्रेणी का बताया है। आपकोे बता दे कि कस्बे के वार्डों के परिसिमन व गठन और मतदाताओं की संख्या को लेकर प्रत्याशियों सहित आम नागरिकों में काफी रोष व्याप्त है और तरह तरह की चर्चाऐं होने लगी है। नागरिकों का आरोप है कि वार्डों के परिसिमन व गठन में राज्य चुनाव आयोग के निर्देशों का उल्लंघन करते हुए कुछ लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए मनमाने ढंग से परिसिमन व वोटरोें की संख्या निर्धारित की गई है। इसके अलावा कई वार्डों में सर्वे के दौरान भी कुछ बीएलओ की ओर से मनमानी व अनियमितताऐं की गई है। जिसके परिणाम स्वरूप वार्ड के मूल निवासी मतदाताओं के नाम कई जगह सूचीयों में नही लिखे जा सके है जबकि बाहर के व ग्राम पंचायत क्षेत्रों के मतदाताओं के नाम पालिका की सूची में जुडे देखे गए है। यहां तक की कई मतदाताओं के नाम दो दो तीन तीन वार्डों की अलग अलग मतदाता सूचीयों में जोड दिए गए है। अनियमितताओं का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कस्बे के वार्ड संख्या 13 में मात्र 186 व वार्ड संख्या 28 में मात्र 378 कुल मतदाता बताए है जबकि वार्ड संख्या 16 में 1205 और वार्ड संख्या 11 में 1158 कुल मतदाता है। वार्डो के परिसिमन व मतदाताओं की संख्या में इतना बडा अंतर उच्चाधिकारीयों व प्रत्याशीयों सहित आमजन के समझ में भी नही आ रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 35 वार्डों में से वार्ड संख्या 7, 8, 11, 14,16 व 32 नम्बर के वार्डों में मतदाताओं की संख्या एक हजार से लेकर 1205 तक है। जबकि वार्ड संख्या 1, 3, 4, 12, 15, 17, 18, 19, 20, 22, 25, 30, 31, व 34 वार्ड में मतदाताओं की संख्या 800 से 950 तक है। इसी प्रकार कस्बे के वार्ड संख्या 2, 5, 6, 9, 10, 21, 23, 24, 26, 27, 29, 33 व 35 नम्बर वार्डों में मतदाताओं की संख्या 500 से 800 तक बताई है।