प्रशिक्षु आरपीएस ने बाजारों में कटवाए चालान, कोरोना गाइड लाइन की पालना के दिए निर्देश
बयाना/भरतपुर/राजीव झालानी
बयाना 23 नवम्वर। प्रशिक्षु आरपीएस अधिकारी मीना मीणा के नेतृत्व में सोमवार को कोतवाली पुलिस की ओर से कस्बे के बाजारों में कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन करने वाले लोगों व दुकानदारों से समझाइश कर कोरोना महामारी से बचने के लिए कोरोना गाइड लाइन की पालना करने के लिए समझाईश की। इस दौरान 15 जनों के मास्क नही लगाए जाने पर चालान काटे गए तथा उनसे 7 हजार 500 रूप्ए नगद जुर्माना वसूली की गई। इस दौरान कई जनों को हिरासत में लेकर पुलिस कोतवाली भी पहुंचाया गया। कार्रवाही के दौरान पुलिस उपनिरीक्षक राजवीरसिंह व उनकी टीम भी शामिल रही। प्रशिक्षु आरपीएस अधिकारी ने इस दिन कस्बे के सभी बाजारों में यह अभियान चलाकर बाजारों में आने वाले लोगों को कोरोना गाइडलाइन की पालना व सोशल डिस्टैंस बनाए रखने और मास्क अवश्य लगाने की हिदायत देते हुए दुकानदारों को भी नो मास्क नो एंट्री नियम की पालना करने और अपनी अपनी दुकानों के सामने किए गए अस्थाई अतिक्रमणों को तत्काल हटाने की हिदायत देते हुए उनके विरूद्ध भी कडी कानूनी कार्रवाही किए जाने की चेतावनी दी। सोमवार को की गई इस कार्रवाही से बाजारों में काफी हलचल रही। कई दुकानदारों ने कार्रवाही से बचने के लिए स्वेच्छा से अपने अस्थाई अतिक्रमण हटा लिए। पुलिस के अनुसार यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।