वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ की बैठक आयोजित
बयाना/भरतपुर/राजीव झालानी
बयाना 23 नवम्वर। वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ की बैठक सोमवार को यहां संघ के मंडल अध्यक्ष जीपी यादव की अध्यक्षता में हुई। जिसमें रेलकर्मीयों की विभिन्न समस्याओं व उनके निदान के उपायों पर चर्चा करते हुए मौजूद रेलकर्मीयों ने कहा कि सरकार संसार की सबसे बडी रेलवे का अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने के लिए निजीकरण करने का कुत्सित प्रयास कर रही है। जिसके भविष्य में गंभीर परिणाम होंगे और रेलवे में सरकारी नौकरी पाना बेरोजगार युवाओं के लिए सपना बन जाएगा। वहीं रेल यात्रा भी काफी कठिन और महंगी हो जाएगी। इन प्रयासों को विफ करने के लिए सभी को एकजुट होने की आवश्यकता है। बैठक में पुरानी पेंशन स्कीम व काॅपरेटिव सोसायटी बैंक के चुनावों को लेकर भी चर्चा की गई। बैठक में मंडल उपाध्यक्ष व शाखा सचिव खजानसिंह सोलंकी, संघ के शाखाध्यक्ष होवेन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष हीरोसिंह, सहसचिव कुंवरसिंह, कार्यालय सचिव राधा किशन राॅय, कशिश कुमार व अन्य भी मौजूद रहे। बैठक के दौरान कोरोना गाइड लाइन की पालना का विशेष ध्यान रखा गया।