सरकारी स्कूल कर्मचारी ही स्वच्छता में बन रहा था बाधक, तहसीलदार ने हटवाया अतिक्रमण
कठूमर,अलवर (अशोक भारद्वाज)
कठूमर उपखंड क्षेत्र के गांव मैथना में एक सरकारी स्कूल कर्मचारी ने ही नियमों को दरकिनार कर आमरास्ते पर अपने घरों का गंदा पानी छोड़ रखा था जिसको काफी बार समझाया गया इस आमरास्ते पर स्कूल जाने वाले और ग्रामीण भारी कीचड़ और दलदल से परेशान थे, चोटिल होते थे लेकिन कर्मचारी के कोई फर्क नहीं पड़ता
आज जब कठूमर तहसीलदार राजेन्द्र कुमार यादव बूथों का निरीक्षण करने पहुंचे तो ग्रामीणों ने अपनी पीड़ा बताई मौके पर तहसीलदार ने स्कूल में कर्मचारी के द्वारा ही रास्ते में गंदा पानी खोलने की वजह से पूरा रास्ता खराब हो गया है उसको बार-बार समझाया इसके बावजूद भी लड़ने पर उतारू हो गया इसका नाम अतर सिंह है स्कूल में ही कार्यरत है छोटे बच्चों को आने और जाने में बहुत परेशानी हो रही है
आखिर मे तहसीलदार ने अपने अधिकारों का प्रयोग करते हुए जेसीबी मशीन बुलाकर PWD कर्मचारीयों और ग्रामीणों के सहयोग से कच्चा नाला खुदाई करा कर गंदे पानी की निकासी करायीं और आमरास्ते पर दलदल कीचड़ को हटवाया गया।