रामगढ़ विधानसभा सीट पर कांग्रेस क्षेत्रीय उम्मीदवार घोषित करने में रही विफल-अब भाजपा की बारी
रामगढ़,अलवर (अमित खेड़ापति)
रामगढ़ विधानसभा सीट राजस्थान में हॉट सीट मानी जाती है जहां कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिलता है विधानसभा चुनाव में स्थानीय जनता के द्वारा यहां पर क्षेत्रीय उम्मीदवार की मांग लगातार की जाती रही है जिसमें आजादी से आज तक केवल एक बार कांग्रेस के द्वारा स्थानीय उम्मीदवार को टिकट दिया गया है वहीं कल घोषित किए गए लिस्ट में एक बार फिर जुबेर खान को यहां से टिकट जारी किया गया है जिससे स्थानीय उम्मीदवार की मांग धूमिल हो गई और स्थानीय नेता जो की टिकट मांग रहे थे उनकी आशाएं भी समाप्त हो गई । अब देखने वाली बात यह होगी कि कांग्रेस को स्थानीय नेताओं का कितना समर्थन मिल पाता है
वहीं भारतीय जनता पार्टी के द्वारा अभी तक यहां पर कोई भी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गई है वही राजस्थान में घोषित किए गए उम्मीदवारों में स्थानीय उम्मीदवार नहीं होने के कारण पार्टी को कार्यकर्ताओं का विरोध झेलना पड़ रहा है यहां तक की कई स्थानों पर तो कार्यकर्ताओं ने कार्यालय में तोड़फोड़ तक कर दी अब भारतीय जनता पार्टी रामगढ़ विधानसभा में उम्मीदवार की घोषणा में कोई कोताही बरतना नहीं चाह रही है। क्योंकि अलवर जिले में थानागाजी,अलवर ,बानसूर ,तिजारा जैसे स्थानों पर कार्यकर्ता लगातार उम्मीदवारों का विरोध कर रहे हैं। और रामगढ़ विधानसभा में क्षेत्रीय उम्मीदवार की मांग 2018 के चुनाव में भी की गई थी जिस पर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा क्षेत्रिय उम्मीदवार के रूप में यहां से सुखवन्त सिंह को टिकट दिया गया था। और उसे चुनाव के दौरान राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की सरकार बन चुकी थी और कड़ी टक्कर में यहां पर कांग्रेस पार्टी विजय हुई थी लेकिन पहली बार चुनाव लड़े सुखवंत सिंह ने पूर्व विधायक ज्ञान देव आहूजा से अधिक मत प्राप्त कर सभी को चौंका दिया था
रामगढ़ विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों सहित कस्बो में मतदाता क्षेत्रीय उम्मीदवार की बात पर ही बल दे रहे हैं उनका कहना है यह है कि जब सभी विधानसभा क्षेत्र में उनके नेता वहीं के रहने वाले हैं और आमजन से जुड़े हुए हैं तो यहां पर पार्टियां बाहर के नेताओं को क्यों थोपती हैं अब जनता ने यह मन बना लिया है कि यहां पार्टियां अहमियत नहीं रखेंगी क्षेत्रीय नेता अहमियत रखेगा जो कि आम जनता के बीच में यही का रहने वाला हो और आमजन के साथ हर समय खड़ा रहने वाला हो।