सुंदरी माता मंदिर,,,, केवल मुख के होते हैं दर्शन
मुंडावर ( देवराज मीणा)
जिला खैरथल- तिजारा के नगर पालिका मुंडावर के समवर्तीगाँवगुवाड़ा, चुला के समीपवर्ती सुंदरी माता पहाड़ी स्थित प्राचीन माता का मंदिर अपनी चमत्कारिक शक्तियों के लिए प्रसिद्ध है। गुवाड़ा, चुला के समीप पहाड़ी पर स्थित सिद्ध पीठ सुंदरी माताजी अंतरिक्ष से स्वयंभू विराजमान है। इसलिए इस पीठ को अंतरिक्ष माता के नाम से भी जाना जाता है। कीवदन्ति गुवाड़ा, चुला पहाड़ी स्थित सिद्ध पीठ सुंदरी माता मंदिर में चोर माता की मूर्ति की नासिका से आभूषण चुरा रहे थे। इस दौरान माता की मूर्ति की नासिका से रक्त प्रभावित होना शुरू हुआ तो यह देखकर चोर आभूषण छोड़ वहां से भाग छूटे। तब से सुंदरी माता के सिद्ध पीठ मंदिर के नाम से पुकारे जाने लगा। ग्रामीण बताते हैं कि यह सुंदरी माता का मंदिर मुख दर्शन है जो आंतरिक से स्वयंभू प्रकट हुई थी। माता के केवल मुख के दर्शन श्रद्धालुओं को होते हैं।