भरतपुर व डीग जिले में स्वतंत्र , निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण विधानसभा चुनाव के लिए अधिकारियों को प्रो एक्टिव होकर कार्य करने के दिए निर्देश
वैर भरतपुर राजस्थान
विधानसभा चुनाव को लेकर भरतपुर एवं डीग जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव के लिए अधिकारियों को प्रो एक्टिव होकर कार्य करने के निर्देश दिए गए।
सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में संभागीय आयुक्त ने चुनाव तैयारियों की समीक्षा करते दोनो जिले के अधिकारियों से कहा कि भयग्रस्त क्षेत्रों में उपखण्ड अधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक मतदान केन्द्रवार भ्रमण कर आम मतदाताओं से संवाद करें। उन्हें जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे प्रबंधों की जानकारी देकर निर्भीक मतदान के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि असमाजिक तत्वों एवं आम मतदाताओं में भय पैदा करने वाले अपराधियों को चिन्हित कर उन्हें पाबंद की कार्यवाही समय पर पूरी करें। समीक्षा बैठक में पुलिस महानिरीक्षक रूपिन्दर सिंह, जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बंधु, जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा, जिला कलक्टर डीग शरद मेहरा, पुलिस अधीक्षक डीग बृजेश ज्योति उपाध्याय सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे।