धौलागढ़ देवी की 12वीं पदयात्रा ढोल नगाड़े डीजे के साथ हुई रवाना

Oct 23, 2023 - 19:57
 0
धौलागढ़ देवी की 12वीं पदयात्रा ढोल नगाड़े डीजे के साथ हुई रवाना

लक्ष्मणगढ़ (अलवर ) कमलेश जैन 

लक्ष्मणगढ़ कस्बे से मां दुर्गा सेवा समिति एवं समस्त ग्राम वासियों के द्वारा 12वीं निःशुल्क पदयात्रा राजराजेश्वरी मां धौलागढ़ के लिए आज रवाना हुई ।कस्बे के केशव चौक से बैंड बाजे ढोल नगाड़े डीजे की धुन के साथ माता रानी की विभिन्न झांकियां घोड़ी पर सवार होकर  निकाली गई ।विभिन्न झांकियां  कस्बे में आकर्षण का केंद्र रही हजारों की संख्या में महिला पुरुष बच्चे सभी ने पदयात्रा में बढ़-चढ़ कर  हिस्सा लिया ।माता रानी के जय घोष के साथ कस्बे के चोपड़ा बाजार राम लक्ष्मण की चक्की नवीन बस स्टैंड मैन मार्केट मालाखेड़ा रोड , पटेल मार्केट,भगत सिंह सर्किल होते हुए धोलागढ़ को रवाना हुई। कस्बे वासियों ने इस पदयात्रा का कस्बे में जगह जगह विभिन्न संगठनों ने  पुष्प वर्षा की  पदयात्रा का स्वागत सत्कार किया। कस्बे से निकलते ही ग्रामीण लोगों ने स्वागत के तौर पर जगह-जगह चाय नाश्ता पानी पदयात्रियों को कराया वहीं जादौन परिवार इस पदयात्रा को हर वर्ष धूम धड़ाके से लेकर जाते हैं । कस्बे के भगत सिंह सर्किल पर जादौन परिवार ने सभी आगंतुकों का भव्य स्वागत सत्कार किया । व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुनील अटोलिया फल फ्रूट व्यवसाई अध्यक्ष जगदीश साहू , भाजपा मंडल अध्यक्ष नरपत सिंह, राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी उम्मीदवार प्रोफेसर डॉक्टर श्याम सुंदर मीणा  रोशन नकड़ा जैकी खंडेलवाल प्रकाश प्रजापत शिव सेवा समिति के सतीश बसवाल सहित अनेको गणमान्य लोग उपस्थित रहे। जड़ों परिवार ने स्वागत सत्कार पुष्पमाला साल दुपट्टा व माता रानी की तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया ।वहीं माता रानी का विशाल ध्वज लेकर के बाबू जादौन ने राजराजेश्वरी के दरबार में लक्ष्मणगढ़ कस्बे की हजारों की संख्या में महिला पुरुषों को पदयात्रा में सम्मिलित कर माता की अलख जगाई । माता रानी का  दरबार सजाते हुए आरती में स्पेशल ड्रोनो के माध्यम से पुष्प वर्षा की गई इस पदयात्रा में पांच स्पेशल डीजे के द्वारा शोभायात्रा में चार चांद लग गए। घोड़ी बग्गी डीजे की धुन के साथ आज कस्बे में भव्य शोभायात्रा निकली गई। मां धोलागढ़ देवी के मंदिर में सभी ने अखंड ज्योति के दर्शन कर माता रानी को नतमस्तक कर नवमी के दिन आरती में सम्मिलित हुए तत्पश्चात जादौन परिवार की ओर से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें सभी ने भंडारी प्रसादी पाई ।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................