संभावित प्रत्याशी को रैली आयोजन, जन-सम्पर्क, सभा के लिए लेनी होगी अनुमति

Oct 25, 2023 - 20:16
Oct 25, 2023 - 21:40
 0
संभावित प्रत्याशी को रैली आयोजन, जन-सम्पर्क, सभा के लिए लेनी होगी अनुमति

वैर । विधानसभा आम चुनाव 2023 के मद्देनजर निर्वाचन विभाग द्वारा सुविधा पोर्टल सृजित किया गया है ।निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ललित कुमार मीणा ने बताया कि संभावित प्रत्याशी , अभ्यर्थी उक्त पोर्टल पर कार्यक्रम , रैली , आयोजन ,जन सम्पर्क, सभा , बैठक आदि कार्यक्रम करने पर ऑनलाइन आवेदन मय संलग्न दस्तावेज करायें । प्राथी द्वारा आंनलाइन आवेदन के 24 घंटे में संबंधित अधिकारियों से जांच रिपोर्ट करवायी जाकर कार्यक्रम आयोजन की अनुमति नियमानुसार दी जाएगी। 

प्रेस नोट जारी कर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ललित कुमार मीणा ने बताया कि अगर कोई प्रत्याशी, अभ्यर्थी द्वारा विधानसभा क्षेत्र वैर में निर्वाचन संम्बधित गतिविधियां जैसे कार्यक्रम, रैली, आयोजन, जन संपर्क,सभा, बैठक बिना अनुमति के नहीं की जावे।निर्वाचन संबंधित गतिविधिया पाई जाने पर आदर्श आचार संहिता एवं धारा 144 के उल्लंघन करने पर जिला मजिस्ट्रेट भरतपुर एवं निर्वाचन विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार कार्यावाही की जाएगी ।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow