विधानसभा चुनाव को मध्य नजर रखते हुए मुंडावर पुलिस थानाधिकारी जितेंद्र सिंह ने मय पुलिस जाप्ते निकाला फ्लैग मार्च
मुंडावर (देवराज मीणा ) आज दिनांक 25.10.2023 को विधानसभा चुनाव को मध्य रखते क्षेत्र के मैनपुर, श्री कृष्णा नगर मऊ सूरजपुर पिपली चिरूनी हतुंडी, कालूका, रामबास भीवाड़ा, नयागांव, मुंडिया खेड़ा, राजवाड़ा, जसाई नांगल उड़िया, शहजादपुर, मुंडन वाड़ा, कालाका , मूंदनवाड़ा खुर्द, माजरी भाड़ा गाँव मेँ जिला प्रशासन मुंडावर फ्लाइंग एस्कॉर्ट में लगे हुए सभी दस्ते एक कंपनी सीआरपीएफ व पुलिस थाना मुंडावर थाना अधिकारी ने मय जाप्ते फ्लैग मार्च किया गया
इस दौरान थानाधिकारी जितेंद्र सिंह ने लोगो से अपील करते हुए बताया व समझाईस कर कहा कि- कस्बे में फ्लैग मार्च निकालने का उद्देश्य यह है कि आम आदमी को डरने व घबराने की जरूरत नहीं है। हम मतदाता स्वतंत्र होकर करें तथा किसी को किसी प्रकार की दिक्कत है तो पुलिस प्रशासन आपके लिए सदैव तत्पर रहेगा और पुलिस जाब्ता पूरा है जो आम मतदाता स्वतंत्र होकर के मतदान करें। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एप्प का सहारा लेकर मताधिकार के महत्व को क्षेत्र के प्रत्येक नागरिक तक पहुंचाया जाएगा। इन एप्प के जरिए मतदाताओं को चुनाव संबंधी जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध हो सकेगी और यह एप्प युवाओं के लिए कारगर साबित हो रहे हैं।
निम्न मोबाइल एप होंगे मददगार-
सी विजिल एप- इस ऐप की मदद से चुनाव के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी होने पर मतदाता शिकायत कर सकेगा। इसमें शिकायतकर्ता शराब, पैसे बांटने या आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित शिकायतें कर सकेगा। हर शिकायत का निवारण 100 मिनट के अंदर किया जाएगा। शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय होगा।
वोटर हेल्पलाइन- यह मतदाता सूची में नाम जोड़ने, नाम, पता संशोधन करने, नाम हटाने, वोटर आईडी को आधार से लिंक करने मतदाता सूची में नाम खोजने, मतदान केंद्र विवरण, ई-एपिक डाउनलोड करने की सुविधा उपलब्ध करवाता है इससे प्रत्येक व्यक्ति अपनी वोटर आईडी घर बैठे प्राप्त कर सकता है, वोटर आईडी में संशोधन कर सकता है।
सक्षम एप- यह एप विशेष योग्यजन नागरिकों की सुविधा के लिए है। इसके माध्यम से दिव्यांग पंजीकरण और संशोधन कर सकते हैं, व्हीलचेयर के लिए आवेदन, मतदान सूची में नाम खोजने, मतदान केंद्र की जानकारी हेतु इसका उपयोग कर सकते हैं इसके साथ ही दिव्यांग को घर बैठे वोट देने की सुविधा भी मिलेगी।
वोटर टर्नआउट- इस ऐप के माध्यम से मतदान दिवस के दिन मतदाता प्रतिशत देख सकते हैं।
केवाईसी एप- इस ऐप का मतलब है नो योर कैंडिडेट। इसमें मतदाता अपने उम्मीदवार की सारी जानकारी प्राप्त कर सकता है। उम्मीदवार कितना पढ़ा हुआ है या फिर उसके पास कितनी प्रॉपर्टी है और उसकी आपराधिक पृष्ठभूमि की जानकारी हासिल की जा सकती है। सुविधा कैंडिडेट एप- यह ऐप उम्मीदवारों को उनके नामांकन और चुनाव प्रचार आदि से संबंधित चाही गई अनुमति की स्थिति की जांच करने की सुविधा देता है