घाटरी क्रेशर जोन पर प्रशासन की कार्यवाही से मचा हड़कंप
संचालक ने द्वेषतापूर्ण कार्यवाही के लगाये आरोप।
वैर .... कारवांन-घाटरी क्रेशर जोन क्षेत्र स्थित एक क्रेशर पर भुसावर तहसीलदार ने मय पुलिस जाप्ते के पहुंचकर अवैध निर्माण करने का नोटिस चस्पा किया। इसकी खबर मिलते ही क्रशर जॉन में हड़कंप मच गया। वहीं उक्त कार्यवाही के बाद क्रेशर संचालक ने कांग्रेस प्रत्याशी भजनलाल जाटव पर द्वेषता पूर्ण कार्यवाही करवाने के आरोप लगा दिये। मिली जानकारी के अनुसार तहसीलदार भुसावर सुरेन्द्र कुमार द्वारा बलकार सिंह निवासी हरियाणा के नाम से क्रेशर पर लगाये गये नोटिस में लिखा गया है कि उक्त नोटिस से सूचित किया जाता है कि ग्राम घाटरी के ख.नं. 181 रकवा 1.62हैक्टेयर में बिना किसी रूपानतरण के स्टोन क्रेशर का निर्माण किया जा रहा है। उक्त खसरा नं. गैर खातेदार होने के बाबजूद भी आप द्वारा अवैध तरीके से निर्माण किया है। न्यायालय उपखण्ड अधिकारी भुसावर के आदेश क्रमांक 1941 दिनांक 19 जुलाई 2019 के साथ स्थगन आदेश से खसरा नं. 179 रकवा 1.98 हैक्टेयर ख0नं. 180 रकवा 0.44 हैक्टेयर व क्रमांक 1248-49 दिनांक 29.05.2023 आदेश से ख.न. 181 रकवा 1.62 की मौके की यथा स्थिति बनाये रखने के सम्बन्ध में आपको पटवारी हल्का द्वारा न्यायालय आदेश की पालना हेतु पाबन्द किये जाने के उपरान्त भी आप द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा है। जो न्यायालय आदेशों की अवहेना की श्रेणी में आता है। आपको जरिये नोटिस पाबन्द किया जाता है कि आगामी आदेश तक किसी भी प्रकार का कोई निर्माण कार्य नही कराया जाये।
वहीं दूसरी ओर क्रेशर संचालक कप्तान सिंह जो वर्तमान में घाटरी सरपंच प्रतिनिधि होने के साथ साथ बेहतरीन जाट समाज वैर भुसावर विधानसभा से अध्यक्ष भी है। उन्होने बताया कि यह कार्यवाही कांग्रेस प्रत्याशी एवं वर्तमान सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री भजनलाल जाटव द्वारा द्वेष पूर्ण भावना के साथ करवायी गई है। जिसका कारण हाल ही बेहतरीन जाट समाज द्वारा बैठक कर भाजपा प्रत्याशी बहादुर सिंह कोली को समर्थन देना है।