खराब पड़े मंडी यार्ड के सीसीटीवी कैमरे: दुकान से दिनदहाड़े गल्ला चोरी, व्यापारियों में रोष
खेड़ली (अलवर) खेड़ली कस्बे की कृषि उपज मंडी जिसको लेकर दुकान नंबर 13 में एक आढ़त की दुकान की गद्दी पर रखे गल्ले को अज्ञात व्यक्ति उठाकर ले गया। लोहे की चद्दर से बने गल्ले में करीब 45 हजार की नगदी और तीन बैंकों की चैकबुक सहित अन्य जरूरी कागजात व चाबियां मौजूद थी। घटना दोपहर करीब पौने दो बजे की है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी ली। मंडी यार्ड में इन दिनों बाजरा, ढैचा, सरसों की आवक बनी हुई है। दोपहर के दौरान कृषि जिंसो की दूकानों के बाहर सड़क और प्लेटफार्म पर खरीद चल रही थी ।
कपूरचंद भगवान सहाय आढ़ती के मालिक दुकान से बाहर सड़क पर जिंसों की खरीद में लगे हुए थे। दुकान पर कोई नहीं था। इसी दौरान कोई अज्ञात व्यक्ति दुकान में रखे गल्ले को वहां रखे प्लास्टिक के कट्टे में रखकर ले गया। 15-20 मिनट बाद जब कपूर चंद दुकान पहुंचे तो दुकान से गल्ला गायब मिला। दुकान मालिक कपूर चंद ने बताया कि गल्ले में करीब 45 हजार रुपए की नगदी, तीन बैंकों की चैकबुक और जरूरी कागजात सहित दूसरी अलमारी की चाबी रखी हुई थी। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन, आरोपी का कोई पता नहीं चल सका।
सीसीटीवी कैमरे खराब - कृषि उपज मंडी समिति की ओर से मंडी यार्ड में व्यापारियों और किसानों की सुरक्षा के लिए लगे सीसीटीवी कैमरे चालू नहीं होने के कारण इस घटना से जुड़े कोई भी साक्ष्य पुलिस नहीं जुटा सकी। व्यापारियों न बताया कि मंडी यार्ड में लगे सीसीटीवी कैमरे कई महीनों से खराब पड़े हुए हैं। जबकि मंडी यार्ड में किसानों और व्यापारियों के साथ ठगी और चोरी की घटनाएं हो चुकि है