रामगढ़ में दुकानों के टीनशेड तोड़ने के बाद बिजली के टावर से टकराया डम्पर: हादसा टला, तीन घंटे बाधित रही कस्बे की विद्युत आपूर्ति
रामगढ़ (अलवर) रामगढ़ कस्बे के दिल्ली मार्ग स्थित ग्रामीण बैंक के समीप एक डंपर मुख्य सड़क छोड़ दुकानों की टीन शेड तोड़ता हुआ बिजली टावर से जा टकराया। शुक्रवार की सुबह करीब तीन बजे हुई इस घटना में बिजली का पोल क्षतिग्रस्त होने के साथ 11 हजार वोल्टेज की सभी तार टूटकर गिर डंपर पर आ गिरी। गनीमत रही कि ऊंचाई पर लगी हाई वोल्टेज बिजली की लाइनें डंपर पर गिरने से पहले शायद आपस में टकरा गई। जिसके चलते फाल्ट होकर बिजलीघर में मशीन स्वतः ट्रिप कर गई। अन्यथा डंपर में सवार लोगों के साथ बड़ा हादसा हो सकता था।
वहीं घटना के दौरान कुछ दूरी पर एक दुकान की चौकीदारी पर सोए बुजुर्ग का कहना था कि तेज धमाके की आवाज से उसका ध्यान घटनास्थल की तरफ गया तो डंपर से कूदकर कुछ लोग भागते हुए नजर आए। घटना के बाद कस्बे की बिजली गुल हो गई। इस घटना में मोटर साइकिल सर्विस व रिपेयरिंग सहित परचून दुकान के बाहर लगी टीन शेड पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई व पक्के निर्माण को भी नुकसान हुआ है। घटना को लेकर सहायक अभियंता ने बताया कि कस्बे की बिजली को तीन घंटे बाद सुबह 6 बजे सुचारू कर दिया गया। जबकि बिजली टावर उपलब्ध नहीं होने के कारण अभी बदला नहीं जा सका है।