पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार बहरोड़ पुलिस थाने पहुंचे भिवाड़ी एसपी
बहरोड़ (अलवर, राजस्थान) भिवाड़ी एसपी शांतनु कुमार सिंह पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार बहरोड़ पुलिस थाने पहुंचे। यहां जवानों ने उन्हें सलामी दी। इसके बाद वे थाना स्टाफ से रुबरू हुए। पुलिस अधीक्षक शांतनु कुमार सिंह ने स्टाफ से वार्ता करते हुए कहा कि हमें आमजन में विश्वास और अपराधियों में डर स्लोगन को कायम रखना होगा। उन्होंने पत्रकार वार्ता में कहा कि आमजन को क्षेत्र में डरने की आवश्यकता नहीं है। अपराधियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। थाना अधिकारी व डीएसपी स्तर के समस्त अधिकारियों को लोगों की समस्याओं का जल्द समाधान करने का निर्देश दिए हुए हैं। भिवाड़ी पुलिस के द्वारा मिशन 100 चलाया जा रहा है। जिसके तहत अपराधियों की धरपकड़ जारी है। एसपी ने कहा कि पिछले दिनों गांव गुंति के पास होटल पर हुई फायरिंग की वारदात को लेकर पुलिस लगातार सक्रिय है। हम एक ऐसा उदाहरण पेश करना चाहते हैं। जिससे कि व्यवसायियों में विश्वास कायम रहे। टीमें लगातार काम कर रही हैं। थाने पर स्टाफ की कमी को लेकर कहा कि इसे जल्द पूरा किया जाएगा। एसपी के साथ भिवाड़ी एडिशनल एसपी अतुल साहू, थाना अधिकारी सुणीलाल मीणा सहित स्टाफ मौजूद रहा। एसपी शांतनु कुमार सिंह, एएसपी अतुल साहू के साथ हाइवे से लगती हुई जैनपुरबास पुलिस चैकी का भी निरीक्षण किया।