लोकेश शर्मा का हजारों समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री आवास पर शक्ति प्रदर्शन

पहले बीकानेर से टिकट मांग रहे थे, वहां बात नहीं बनी तो अब भीलवाड़ा में जता दी दावेदारी

Oct 29, 2023 - 15:37
Oct 29, 2023 - 15:41
 0
लोकेश शर्मा का हजारों समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री आवास पर शक्ति प्रदर्शन

वहीं राजनीतिक जानकारों का यह भी कहना है कि हो सकता है मुख्यमंत्री गहलोत ने खुद ही लोकेश शर्मा को ऐसा करने के लिए कहा हो, क्योंकि दावेदारी  जताने वाले लोकेश शर्मा ने अभी तक मुख्यमंत्री का  ओएसडी पद नहीं छोड़ा है, ना मुख्यमंत्री ने उन्हें ओएसडी पद से हटाया है। ऐसे में उनके मुख्यमंत्री के सामने शक्ति प्रदर्शन करना लोगों के गले नहीं उतर रहा है

जयपुर (राजस्थान) कांग्रेस के युवा नेता लोकेश शर्मा राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए भीलवाड़ा शहर विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी में टिकट की दावेदारी कर रहे हैं। ऐसे में आज भीलवाड़ा से हजारों की संख्या में लोकेश शर्मा के समर्थक शर्मा के स्थानीय जयपुर र में सिविल लाइन्स स्थित मुख्यमंत्री आवास और शक्ति प्रदर्शन किया। इस दौरान समर्थकों ने लोकेश शर्मा के समर्थन में नारेबाजी की और पूरे जोर-शोर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के के सामने लोकेश शर्मा को भीलवाड़ा शहर विधानसभा सीट से टिकट देने की मांग पुरजोर तरीके से उठाई। लोकेश शर्मा के समर्थन में मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचे लोगों में भीलवाड़ा के युवा, बुजुर्ग, प्रबुद्धजन सहित विभिन्न वर्गों के लोग शामिल थे समर्थकों का कहना था कि लगातार 2 दशक से क्षेत्र में भाजपा के विधायक हैं. इससे भीलवाड़ा की दशा बिगड़ चुकी है और विकास की गति पूरी तरह रुक गई है। भाजपा के 3 बार के मौजूदा विधायक के क्षेत्रवासियों की मांगों को अनदेखा करने से क्षेत्र के लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। ऐसे में क्षेत्रावसियों की | की मांग है कि कांग्रेस पार्टी इस बार के इस बार के चुनाव में इस बार लोकेश शर्मा जैसे पार्टी के एक युवा नेता को क्षेत्र से त्र से टिकट दे, ताकि यहाँ कांग्रेस पार्टी के लिए 2 दशक के इंतजार को खत्म किया जा सके और भीलवाड़ा शहर एक बार फिर से विकास की राह पर अग्रसर हो सके।

वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी सीएम आवास पर आए समर्थकों को इस बात के इस बात के लिए आश्वस्त किया कि कांग्रेस पार्टी टिकट वितरण के दौरान लोकेश शर्मा की पार्टी संगठन के प्रति निष्ठा और उनकी सक्रियता को पूरा ध्यान रखा जाएगा और उनके हितों की रक्षा की जाएगी।
उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों को किसी युवा चेहरे को समर्थन देना चाहिए। बता दें राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर रविवार 29 अक्टूबर को दिल्ली में इलेक्शन स्क्रीनिक कमेटी के चेयरमैन गौरव गोगोई की अध्यक्षता में कमेटी की बैठक होनी । इस बैठक में राजस्थान की शेष सीटों पर कांग्रेस की तरफ से टिकट वितरण को लेकर टिकट के संभावित उम्मीदवारों 1 के नामों पर मंथन किया जाएगा। इसके बाद सोमवार 30 अक्टूबर को कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होनी है। उम्मीद की इस बैठक रही है कि इस मैं कांग्रेस पार्टी शेष 105 सीटों पर पार्टी के उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर सकती है। इन दोनों अहम बैठकों से पहले लोकेश शर्मा की तरफ से शनिवार 28 अक्टूबर को मुख्यमंत्री के सामने शक्ति प्रदर्शन किया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है