विधायक रामलाल शर्मा ने कालाडेरा मण्डल के कार्यकर्ताओं के साथ की मीटिंग:आगामी कार्यक्रमों के लिए ज़िम्मेदारी सौंपी
चौमूं ( राजेश कुमार जांगिड़ )
भारतीय जनता पार्टी देहात मण्डल कालाडेरा के कार्यकर्ताओं की मीटिंग का आयोजन हुआ। भाजपा देहात मण्डल कालाडेरा के कार्यकर्ताओं की मीटिंग का आयोजन हनुमान गार्डन अनोपपुरा रोड़ कालाडेरा में हुआ। विधायक रामलाल शर्मा ने आगामी चुनावी चर्चा को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग ली। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के सहयोग से विधानसभा क्षेत्र चौमूं से एक बार फिर भारी मतो से कमल खिलाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता भ्रष्टाचार, महिलाओं के साथ दरिंदगी, पेपर लीक, बेरोज़गारी आदि से पीड़ित और दुखी है, 25 नवंबर को अपने मताधिकार से प्रदेश की जनता कांग्रेस के को सत्ता से उखाड़ फेंकने का काम करेगी और प्रदेश में पूर्ण बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने का काम करेगी।
2 नवंबर को भाजपा युवा मोर्चा द्वारा युवा संगम कार्यक्रम का आयोजन रामबाग गार्डन जयपुर रोड चौमूं में किया जा रहा है। इस अवसर पर इस अवसर पर विधानसभा विस्तारक हरीश पायला, मण्डल प्रभारी नरेश यादव, मण्डल अध्यक्ष बनवारीलाल शर्मा, गोविन्दगढ पंचायत समिति प्रधान रामस्वरूप यादव , उपप्रधान कमला देवी चौधरी, डोला का बास सरपंच सुल्तान वर्मा, भूतेडा सरपंच गोरीशंकर नेतड, आष्टीकलाँ पूर्व सरपंच मगनसिंह नाथावत, बंशीधर यादव (मण्डल), पंचायत समिति सदस्य लालचन्द यादव, जिला ओ.बी.सी मोर्चा उपाध्यक्ष मुकेश कुमार चौपडा, एवं धर्मेन्द्र कुमार यादव,मण्डल महामंत्री रामस्वरूप वर्मा, मुकेश कुमार वर्मा, नन्दलाल कुमावत, कालाडेरा उपसरपंच मुकेश पंचोली, कालाडेरा मण्डल उपाध्यक्ष बाबूलाल यादव,ललिता शर्मा, सोहनलाल पारीक, ओमप्रकाश जांगिड़, महावीर सिंह शेखावत, एस.टी. मोर्चा अध्यक्ष रामगोपाल मीणा, एस सी मोर्चा अध्यक्ष लालचन्द बुनकर, ओ.बी.सी. मोर्चा अध्यक्ष लालचन्द यादव, किसान मोर्चा अध्यक्ष अमरचन्द निठारवाल, मुरारीलाल शर्मा, सुरेश चन्द शर्मा, सुरेश कुमार बगवाडिया, सायर सिंह शेखावत, पिन्टू छीपा, युवा मोर्चा अध्यक्ष शंकर लाल शर्मा, जिला युवा मोर्चा मंत्री शिवप्रसाद शर्मा, सुशील शर्मा, सोहनलाल कुमावत, किशनलाल कुमावत, रामचन्द्र टेलर, राहुल सांखला, प्रकाश चन्द्र कुमावत, बदरीप्रसाद शर्मा, रामस्वरूप मीणा, मुकेश शर्मा, महेश बुनकर, लालचन्द शर्मा, कमलेश यादव, तोफान मीणा, भागीरथ गढवाल, केलाश चन्द पारीक, आत्माराम सेन, राजेन्द्र सिंह, कल्याण सिंह शेखावत, बनवारीलाल, केलाश चन्द कुमावत, सुरेश कुमार यादव, बाबूलाल यादव, मुरलीधर यादव गौरूराम बगडिय़ा, दयाल चन्द रोज,छोगालाल यादव, शिवप्रसाद यादव,मालीराम शर्मा आदि सैकडों भाजपा कार्यकर्ताओ की उपस्थिति रही।