मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ शिविर में खेडा ब्राह्मण के 311 लोगो को मिला उपचार
ड़ीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) ड़ीग उपखंड की ग्राम पंचायत खेड़ा ब्राह्मण के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को आयोजित प्रशासन गांव के संग अभियान शिविर में मुख्य अतिथि एसडी एम हेमंत कुमार और प्रधान प्रतिनिधि यदुवीर सिंह द्धारा लोगो को पट्टे वितरित किये गए। तथा मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना शिविर में 311रोगियों की जांच कर उन्हें निशुल्क दवाइयां दी गई।
प्रधान प्रतिनिधि एवं पूर्व प्रधान यदुवीर सिंह ने सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रशासन गांव के संग और मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविरों को अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने की दिशा में एक सार्थक कदम बताया । एस डी एम हेमंत कुमार ने चिकित्सकों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना शिविरों में अधिक से अधिक लोगों को बेहतर चिकित्सा एवं जांच सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
ग्राम पंचायत खेडा ब्राह्मण के सरपंच समय सिंह ने बताया है कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना शिविर में डॉ शैलेन्द्र सिंह, डॉ हिमांशु कुंतल और डॉ विजय राम मीणा द्वारा 311 रोगियों की जांच कर उन्हें निशुल्क दवाइयां दी गई ।