हर्ष में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की मांग के लिए पोस्ट -कार्ड अभियान की शुरुआत
सीकर (राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) हर्ष में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की मांग को लेकर ग्रामीणों व युवाओं का जनप्रतिनिधियो को 1 से 31 दिसम्बर 2021 तक पोस्ट कार्ड लिखकर स्वास्थ्य समस्याओं को 10 हजार पोस्ट कार्ड लिखकर अवगत करवाएंगे । अब तक इस अभियान में तीन हजार पोस्ट कार्ड पोखर मल,सोहन लाल कुमावत ने उपलब्ध करवाए है ।इस अभियान में हर्ष के आसपास के हर्ष,भोया, ,मालियों की ढाणी,पलासिया,देवगढ़ आदि गांवो सहित जिलेभर के लोग राजस्थान के मुख्यमंत्री,चिकित्सा मंत्री, स्थानीय धोद विधायक के साथ अनेकों जनप्रतिनिधियों को पोस्टकार्ड लिख रहे है । इस प्राथमिक हॉस्पिटल के लिये पिछले कई वर्षों से पंचायतवासी,ग्रामपंचायत प्रयासरत है यहाँ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्वीकृति जल्द हो इसके लिए पोस्ट कार्ड लिखकर सरकार को भेज रहे हैं पर्यटन की दृष्टि हर्ष पहाड़ महत्वपूर्ण स्थान है यहा आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती है ,कोरोना काल में भी लोगों को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ा था अब आने वाले समय वर्तमान में स्वास्थ्य सेवाओं को अच्छा करने की सबसे ज्यादा आवश्यकता है इसलिए हर्ष में PHC की जल्द स्वीकृति मिले जिससे यहां आसपास के गांवो को भी सुविधाएं मिल सके । इस पोस्ट कार्ड अभियान में विवेकानंद युवामण्डल,भगतसिंह मण्डल,प्रताप युवामण्ड आदि से जुड़े युवा सक्रिय भागीदारी निभा रहे है साथ ही जिलेभर के युवा नेतृत्व करने वाले युवाओं ,संगठनों से अपील भी कर रहे है की हर्ष के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) हॉस्पिटल में थोड़ा समय निकाल कर एक पोस्टकार्ड अवश्य लिखे।