करुणा इंटरनेशनल का राष्ट्रीय अधिवेशन चेन्नई मे होगा आयोजित: भीलवाड़ा से दल हुआ रवाना
गुरला (बद्रीलाल माली) भीलवाडा दिसंबर करुणा अंतरराष्ट्रीय चेन्नई का राष्ट्रीय अधिवेशन एवं पुरस्कार वितरण समारोह ए .एम. जैन कॉलेज मीनाबक्कम चेन्नई में सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश एम.एम.सुंद्रेश के मुख्य आतिथ्य में 30 व 31 दिसंबर को आयोजित हो रहा है। अधिवेशन में भाग लेने हेतु भीलवाड़ा से करुणा केंद्र संरक्षक प्रेम शंकर जोशी एवं जिलाध्यक्ष शकुंतला खमेसरा के नेतृत्व में जिले का दल आज रवाना हुआ। दल में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लांबिया कला के करुणा केंद्र प्रभारी अशोक कुमार सेन, जगदीश चंद्र कुमावत लक्ष्मण सिंह देवड़ा तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुभाष नगर करूणा केन्द्र प्रभारी प्रेम शंकर जोशी, करुणा केंद्र भीलवाड़ा की सदस्य सरोज छाजेड़ , पुष्प लता जोशी जिले में हुए करूणा केंद्र भीलवाड़ा के अधीन विद्यालयों में संचालित विभिन्न करुणा क्लबों की 2019 से 2023 तक के कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट अधिवेशन में प्रस्तुत करेंगे। जिसके आधार पर चयनित करुणा क्लबों व करूणा केंद्रों को अधिवेशन में अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।