श्रीमनसा कन्या पीजी महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तीसरे दिन हुई विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं

Dec 27, 2023 - 18:20
Dec 27, 2023 - 18:28
 0
श्रीमनसा कन्या पीजी महाविद्यालय में  राष्ट्रीय सेवा योजना के तीसरे दिन हुई विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) कस्बे में जमात के पास स्थित श्री मनसा कन्या पीजी महाविद्यालय में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय शिविर के तीसरे दिन महाविद्यालय खेल मैदान में विभिन्न रोचक खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। महाविद्यालय में संचालित एनएसएस की दोनों इकाइयों कि स्वंय सेविका खिलाड़ियों द्वारा बड़े जोश के साथ हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पंजाब नेशनल बैंक, उदयपुरवाटी के ब्रांच मैनेजर सुरेश कुमार यादव तथा विशिष्ट अतिथि पीनबी बैंक ऑफिसर सुशांत शर्मा व मुख्य कैशियर नरेंद्र जांगिड़, व जीएनएस विद्यालय के प्राचार्य मोहनसिंह शेखावत रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय निदेशक डॉ ज्योत्सना सिखवाल द्वारा की गई। एनएसएस कार्यक्रम प्रभारी सुशील बिजारणिया द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। महाविद्यालय प्राचार्या डॉ भावना शर्मा के द्वारा आगंतुक अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया। 
मां शारदे के सामने दीप प्रज्वलित कर व एनएसएस सॉन्ग के साथ कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई। स्वयं सेविकाओं के पीटी परेड व खेलकूद शिक्षक पवन वर्मा ने विभिन्न खेलों की टीम गठित कर प्रतियोगिता का आयोजन करवाया। मुख्य अतिथि महोदय यादव ने बताया कि आज के युग की बेटियां शिक्षा के साथ साथ खेलों के क्षेत्रों में भी आगे बढ़ रही हैं, खेल मानसिक व शारिरिक मजबूती देतें हैं, महाविद्यालय की यादें हमेशा यादगार रहती हैं तो इस जीवन को सार्थकता के साथ जिएँ । विशिष्ट अथितियों ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
खेल प्रतियोगिताओं की चम्मच दौड़ में प्रथम सरोजिनी नायडू ग्रुप की नेहा स्वामी, द्वितीय सहल कवँर से तनिषा मीणा व तृतीय अमृता देवी ग्रुप से प्रियंका रही; लम्बी कूद में प्रथम अमृता देवी से विनोद सैनी, द्वितीय अमृता देवी से ही सरिता स्वामी व तृतीय सरोजिनी नायडू ग्रुप की नेहा स्वामी रही; गुब्बारा फ़ोड़ में प्रथम अमृता देवी ग्रुप से सरिता स्वामी, द्वितीय सरोजिनी नायडू की सिमरन तवँर व तृतीय सहल कवँर से क्रिस्टिना रहीं और जलेबी प्रतियोगिता में अमृता देवी ग्रुप से सरिता स्वामी प्रथम, सरोजिनी नायडू ग्रुप से नेहा स्वामी द्वितीय तथा अमृता देवी ग्रुप की पूनम सैनी तृतीय स्थान पर रही। । सभी स्वयंसेविकाओं के लिए भोजन की व्यवस्था महारानी लक्ष्मीबाई ग्रुप के द्वारा की गई।
कार्यक्रम में इस अवसर पर  महाविद्यालय प्रवक्ता सुरेश चौधरी, विकास सैनी, राकेश सैनी, बुद्धराम गुर्जर, सुशीला सर्वा, सुमन सैनी, सरिता सैनी, कविता सैनी, किरण सैनी  आदि मौजूद रहे। आज चौथे दिन व्यायाम, आत्म सुरक्षा के गुर व जागरूकता रैली के साथ नगरपालिका में स्थित श्रीकृष्ण गौशाला में स्वच्छता कार्य  किया जायेगा।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................