बृजवासी मूर्ति कला केंद्र कस्बे में बिखेर रहा अपनी छटा
खैरथल (हीरालाल भूरानी )कस्बे के चूड़ी मार्केट के सामने स्थित ब्रजवासी मूर्ति कला केंद्र विगत 47 वर्षों से प्रतिवर्ष मिट्टी से निर्मित विभिन्न प्रकार की कलात्मक श्रृंगार की हुई मूर्तियां और दीपावली पर पूजन होने वाली लक्ष्मी-गणेश, शंकर जी, हनुमान जी, दुर्गा माता तथा खेल खिलौने की मूर्तियां बेच रहे हैं ! मूर्ति विक्रेता विपुल एवं अणु वशिष्ठ ने बताया कि प्रतिवर्ष कानपुर, आगरा, लखनऊ, कलकत्ता की हस्तनिर्मित मिट्टी की कलात्मक मूर्तियां होती है जिन्हें यहां पर लाकर बेचा जाता है ! इसमें लखनऊ की वास्तविक वस्त्र धारण की हुई लक्ष्मी-गणेश की मिट्टी की मूर्ति मुख्य आकर्षण का केंद्र बनी हुई है वही मूर्ति विक्रेता खगेश वशिष्ठ ने बताया कि ऑनलाइन खरीदारी से मार्केट में भीड़-भाड़ पर असर तो हुआ है लेकिन यह पूजन सामग्री होने के कारण इसका व्यापार ठीक चलने की उम्मीद है |