बचपन में जंवाई का पानी पीकर ही बडा हुआं हू अब कर्ज उतारने की बारी -सीएम गहलोत
सीएम गहलोत बोले - आपकी मांग पर पहली बार स्थानीय को प्रत्याशी की जिम्मेदारी आपकी,
चुनावी सभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ढाई घंटे देरी से पहुंचे
तखतगढ़ (पाली/ बरकत खान) सुमेरपुर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और पूर्व सीएम वसुंधरा साथ राजे ने जवाई पुनर्भरण योजना को लेकर के केवल वादे किए। वे समीपवर्ती सुमेरपुर उपखंड मुख्यालयरहे।शिक्षा क्रांति रंगमंच मैदान पर आयोजन जन संवाद में बोल रहे थे। गहलोत ढाई घंटे देरी से पहुंचे। उन्होने कहा कि आपकी मांग के अनुसार मैंने पहली बार स्थानीय कार्यकर्ता को प्रत्याशी बनाया।
अब आपकी जिम्मेदारी है कि आप भारी मतों से जीताकर विधानसभा भेजे। उन्होंने कहा कि पेंशन राशि में बढ़ोतरी की। युवाओं के लिए 3 लाख नौकरियों का अवसर दिया। महंगाई की से राहत दिलाने के लिए 100 यूनिट तक घरेलू उपभोक्ताओं और 2 हजार यूनिट तक काश्तकारों को राहत दी । तखतगढ़ में कन्या महाविद्यालय और उप तहसील की स्वीकृत की। राजस्थान सरकार की योजनाएं देशभर में लोकप्रिय हो रही है। कांग्रेस की सरकार बनने पर सात गारंटी के योजनाएं लागू करेंगे। आपदा योजना तहत किसानों को नुक्सान की भरपाई समय पर करेंगे। वृद्धजनों को निःशुल्क तीर्थयात्रा करवाई जा रही है। प्रदेशभर में कॉलेज, स्कूल और चिकित्सा केन्द्र खोले गए है। उन्होंने सभा में मौजूद लोगों कहा कि इस बार हमारी सेवा भावना और लाभकारी योजनाओं के दम पर कांग्रेस सरकार पुनः बनेगी।
इस मौके पर सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी हरिशंकर मेवाड़ा, सिरोही-शिवगंज से संयम लोढ़ा और खारची प्रत्याशी खुशवीरसिंह ने कांग्रेस सरकार की कल्याणकारी योजनाओं जानकारी देते हुए कांग्रेस के पक्ष में अधिकाधिक मतदान करने की अपील की। इससे पूर्व सुमेरपुर से कांग्रेस प्रत्याशी हरिशंकर मेवाड़ा ने गहलोत का साफा पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर प्रदेश सचिव भुराराम सिरवी ,भवर मीना तखतगढ़ , पार्षद सुरज वाल्मीकि तखतगढ़ , महेश परिहार , कानाराम प्रजापत , सहमति सदस्य पार्षद चेतन कुमार , नासीर खा पालड़ी जोड़, कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे सरपंच संघ ने 25 किलो की माला मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सरपंच ने 25 किलो की माला पहनकर स्वागत किया। सुमेरपुर प्रत्याशी हरिशंकर मेवाड़ा ने जवाई बांध की एक तस्वीर भेंट की