निर्दलिय प्रत्याशी मुकेश गोयल का जनसम्पर्क कार्यक्रम जारी
कोटपूतली ( इशाक खान) कोटपुतली विधानसभा क्षेत्र से निर्दलिय प्रत्याशी मुकेश गोयल का जनसम्पर्क कार्यक्रम निरन्तर जारी है। गोयल ने ग्राम छारदड़ा, पानेड़ा ऊपला, पानेड़ा निचला, बनेठी, नांगला, कायमपुराबास, चुरी, राजावत नगर, राघव जी की ढ़ाणी, कल्याणपुरा कलां, कुहाड़ा, पदमा की ढ़ाणी, पंवाला राजपूत, नवल कुशालपुरा समेत विभिन्न गांवों एवं ढ़ाणियों में जनसम्पर्क कर जन आर्शीवाद प्राप्त किया। इस दौरान ग्रामीणों ने गोयल का जगह-जगह स्वागत किया। सैकड़ों लोगों ने एक स्वर में अपना मत एवं समर्थन गोयल को देने का वादा कर विधानसभा में भेजने की बात कही। गोयल ने कहा कि भविष्य के कोटपूतली में किसी प्रकार के भेदभाव, अत्याचार, भ्रष्टाचार, अराजकता आदि का स्थान नहीं होगा। कोटपूतली को प्रत्येक क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ बनाना ही उनका ध्येय है। इस दौरान पूर्व सरपंच गजराज सिंह, पूर्व सरपंच ओमीलाल बागोरिया, पूर्व सरपंच महेन्द्र कुमावत, रमेश थानेदार, श्रीराम डीलर, दिनेश शर्मा, अनिल फोटोग्राफर, अनिल कुमावत, शिवलाल कुमावत, मुरली शर्मा, पंकज शर्मा, नितिन वर्मा, विष्णु खारडिय़ा, गुलझारी लाल यादव, सुरेश जांगिड़, रोहिताश ठेकेदार, संजय सैन, नरेश धानका, पुष्पेन्द्र शर्मा, रामनिवास शर्मा, यादराम जांगिड़, राजकुमार योगी, रामौतार यादव, किरोड़ी अग्रवाल, अंकित, जयप्रकाश, अशोक, मनोहर, रामौतार, कैलाश शर्मा, श्यामलाल यादव, उपसरपंच सुधीर, अलकेश शर्मा, मालेराम मीणा, महावीर मीणा, मालीराम मीणा, अनिल कायमपुराबास, राजकुमार सुबेदार, कृष्ण मास्टर, मिटू पंच, नरेन्द्र शर्मा, पप्पु सैन, दौलत शर्मा, दिनेश सिंह, संजू सिंह समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।