ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के लिए नाबार्ड का अभिनव प्रयास
नाबार्ड क्षेत्रीय कार्यालय राजस्थान के मुख्य महाप्रबंधक डॉ राजीव श्री सिवाच ने युवा जागृति संस्थान प्रभु भवन पर चल रहे कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित होकर युवाओं से कौशल प्रशिक्षण से होने वाले स्किल डेवलपमेंट की उपयोगिता के बारे में जाना युवाओं ने बातचीत के दौरान बताया कि नैब स्किल कोर्स ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में आधुनिक तकनीकी ज्ञान एवं स्किल डेवलपमेंट का कार्य कर रहा है इसके तहत क्लाउड कंप्यूटिंग ,पर्सनालिटी डेवलपमेंट ,ऑफिस मैनेजमेंट अकाउंट एग्जीक्यूटिव का शिक्षण प्राप्त किया है युवाओं को ये कोर्स रोजगार निर्माण के लिए तैयार कर रहे हैं इसके साथ ही और इन्हें एडआन ,जीवितम जैसी कंपनी से प्लेसमेंट द्वारा रोजगार प्रदान किया जाएगा
महिला समूह से समृद्धि की ओर बुक का किया विमोचन
नाबार्ड के सहयोग से गठित 300 स्वयं सहायता समूह कृषक
उत्पादक संघ एवं एफपीओ की महिलाओं के संघर्षों की कहानियों का डिजिटल संकलन युवा जागृति संस्थान की टीम के माध्यम से किया गया है जिसमें महिलाओं ने अपने संघर्षों के दम पर समाज में अपनी नई पहचान बनाने वाली समूह से जुड़ी ग्रामीण उद्यमी (एंटरप्रेन्योर) महिलाओं की कहानियों को इस बुक के माध्यम से संकलित किया गया है जिसका विमोचन नाबार्ड के सीजीएम श्री राजीव श्रीवास्तव द्वारा किया गया है साथ ही नाबार्ड के डीडीएम प्रदीप चौधरी जी ने बताया कि नाबार्ड द्वारा संगठित समूह की महिलाओं के संघर्ष भरे जीवन में किस प्रकार संघर्ष कर अपने रोजगार स्थापित किए हैं इस पुस्तक के माध्यम से दर्शाया गया है इन महिलाओं ने ग्रामीण क्षेत्र में रहते हुए अपनी पहचान बनाई है संस्थान द्वारा इस बुक को डिजिटल एवं फिजिकल माध्यम से लोगों तक पहुंचाया जाएगा।
उदयनाथ फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर मीटिंग का आयोजन
नाबार्ड के सहयोग से युवा जागृति संस्थान को बकरी पालन पर स्वीकृत कृषक उत्पादक संघ का आरंभ नाबार्ड के सीजीएम श्रीमान डॉ राजीव सिवाच द्वारा किया गया
नाबार्ड के सीजीएम डॉ राजीव सिवाच ने श्री अन्न मार्ट का किया दौरा
युवा जागृति संस्थान के कृषक उत्पादक संघ को नाबार्ड द्वारा स्वीकृत श्री अन्न मार्ट का नाबार्ड क्षेत्रीय कार्यालय राजस्थान के मुख्य महाप्रबंधक डॉक्टर राजीव सिवाच ने दौरा किया उपस्थित महिलाओं ने