लक्ष्मणगढ़ में मनाया गया भगवान महावीर का 2550वां निर्वाण महोत्सव
लक्ष्मणगढ़ (अलवर/कमलेश जैन) भगवान महावीर के आज प्रातः निर्वाण महोत्सव के अवसर पर जैन अनुयाइयों ने आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में पूजा- अर्चना के पश्चात जयकारो के साथ निर्माण लड्डू चढ़ाया ।
सुबह के समय पूजा अर्चना व निर्वाण कांड पढ़ने के बाद इंद्र वेशधारी जैन बंधुओं ने भगवान महावीर का जयकारा लगाते हुए निर्वाण लड्डू भगवान को समर्पित किया। जिसका धर्म लाभ लोकेश कुमार हितेश कुमार जैन को मिला। पुजारी मोंटू जैन ने बताया कि देश प्रांत में सुख शांति समृद्धि खुशहाली के लिए शांति धारा का पाठ का आयोजन भी किया गया जिसका धर्म लाभ भी लोकेश कुमार हितेश कुमार ज्ञैन पेट्रोल पंप वालों को मिला। इस अवसर पर जैन समाज के अध्यक्ष सुमेरचंद जैन ने जानकारी दी कि आज के दिन भगवान महावीर स्वामी ने निर्वाण प्राप्त किया था, इसलिए निर्वाण के लड्डू चढ़ाया गया।
इस अवसर पर सुमत जैन सुरेंद्र कुमार जैन लोकेश कुमार जैन हुकुमचंद जैन ज्ञानचंद जैन राजा जैन मुकेश जैन आदि एवं जैन धर्म के अनुयाई स्त्री पुरुष बच्चे मौजूद रहे।