हिमांशु पंवार ने आरएएस परिक्षा में 41वीं रेंक प्राप्त कर अपने माता-पिता और क्षेत्र का नाम किया रोशन
रामगढ़ (अलवर/ राधेश्याम गेरा) रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के तिलवाड़ गांव के हिमांशु पंवार पुत्र मास्टर पुष्पेन्द्र सिंह ने आर ए एस परिक्षा में 41वीं रैंक प्राप्त कर अपने माता-पिता श्रीमती मीनू पंवार और पुष्पेन्द्र सिंह सहित अपने गांव और क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
पुष्पेन्द्र पंवार ने इससे पहले 2018 में भी आरएएस परिक्षा उत्तीर्ण की थी और किशनगढ़ अजमेर में आबकारी इंस्पेक्टर के पद पर सेवारत हैं। लेकिन रैंक कम आने से हिमांशु संतुष्ट नहीं हुए और 2021 में पुनः परिक्षा में बैठ गया जिसका परिक्षा परिणाम अभी हाल ही में घोषित हुआ। जिसमें हिमांशु ने 41वीं रैंक प्राप्त की है । हिमांशु पंवार की माता श्रीमती मीनू पंवार और पिता पुष्पेन्द्र सिंह पंवार दोनों शिक्षक हैं और हिमांशु के दादा स्वर्गीय प्रभू दयाल पंवार भी शिक्षक से रिटायर्ड होने के बाद अपनी ग्राम पंचायत ईंदपुर के सरपंच रह चुके हैं।
ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन के बाद तिलवाड़ गांव को ग्राम पंचायत बना दिया गया।वर्तमान में हिमांशु पंवार का परिवार रामगढ़ में निवास कर रहा है। हिमांशु के आर ए एस में 41वीं रैंक आने पर तिलवाड़ गांव सहित रामगढ, अलावडा सहित क्षेत्र में खुशी का माहौल है। हिमांशु से पहले रामगढ क्षेत्र से आरएएस और आईएएस में किसी का चयन नहीं हुआ था इस कारण लोगों में और भी अधिक खुशी है।