विधायक कांति प्रसाद मीणा ने किया प्रतापगढ़ उप तहसील भवन का उद्घाटन

Aug 19, 2020 - 23:40
 0
विधायक कांति प्रसाद मीणा ने किया प्रतापगढ़ उप तहसील भवन का उद्घाटन

सकट अलवर

सकट 19 अगस्त थानागाजी विधानसभा क्षेत्र में प्रतापगढ़ क्षेत्र के उपतहसील भवन का उद्धघाटन आज लोकप्रिय विधायक कान्ती प्रसाद मीणा ने किया । प्रतापगढ़ क्षेत्र को उपतहसील की सौगात दिलाने वाले विधायक कान्ती प्रसाद मीणा ने कार्यक्रम की शुरुआत में भवन के शिलालेख का फीता काटकर विधिवत उद्धघाटन करके यह भवन प्रतापगढ़ क्षेत्र की जनता को समर्पित किया ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री कान्ती प्रसाद मीणा (विधायक) , अध्यक्षता थानागाजी एसडीएम डॉ. नवनीत कुमार , विशिष्ट अतिथि चैयरमैन चौथमल सैनी , उपचैयरमैन श्रीमती सावित्री राजेश शर्मा एवं तहसीलदार भीमसेन सैनी रहे । शुरुआत में अतिथियों का साफा पहनाकर एवं माल्यार्पण करके आम जनता की ओर से स्वागत किया गया ।

मुख्य आतिथ्य के रूप में उपस्थित लोकप्रिय विधायक श्री कान्ती प्रसाद मीणा ने कहा कि आज से आमजन को राजस्व , शिक्षा , आवश्यक दस्तावेज , पेयजल आदि आम सुविधाओं के लिए थानागाजी जाने की आवश्यकता नही रहेगी । इन महकमों से जुड़े हुए अधिकारी - कर्मचारी आपके प्रतापगढ़ उपतहसील कार्यालय में नियमित बैठा करेंगे । इस अवसर पर विधायक महोदय ने प्रतापगढ़ क्षेत्र में राजकीय महाविद्यालय , बस स्टैंड पर सुलभ शौचालय एवं प्रतीक्षालय और बंधे वाले हनुमान जी की गौचर भूमि की पैमाइश करवाकर उसकी तारबंदी का कार्य भी विधायक कोटे से पूरे करने का आश्वासन दिया । साथ ही यह भी कहा कि प्रतापगढ़ क्षेत्र के विकास में कोई कमी नही आने दी जाएगी । हमारी आने वाली पीढ़ी को संभाल कर रखने की जिम्मेवारी सबसे पहले माता पिता की है , सामाजिक संस्कारों का जीवन मे होना बहुत आवश्यक है ।

कार्यक्रम में एसडीएम डॉ. नवनीत कुमार ने कहा कि आमजन के लिए प्रशासन सदैव तैयार है ।

कार्यक्रम के नायब तहसीलदार हरीश भाटिया , विकास अधिकारी कजोड़ मल मीणा , सीबीईओ महेन्द्र मीणा , पूर्व जिला पार्षद कप्तान सिंह , मामराज बाइसीवाला , बाबूलाल अग्रवाल , जगन्नाथ मीणा पूर्व सरपंच , एडवोकेट मोठुराम मीणा , अशोक शर्मा , ललिता देवी पूर्व सरपंच , संदीप शर्मा , भौरेलाल प्रजापत , अर्जुन लाल मीणा , कैलाश चन्द सैन सहित प्रतापगढ़ क्षेत्र के सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे ।

 संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट                            

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow