शालू नरूका का आरएएस में चयन होने पर गांव में छाई खुशी की लहर
नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा) राजस्थान लोक सेवा आयोग आरपीएससी ने दो दिन पहले आरएएस का फाइनल रिजल्ट जारी किया। ऐसे कई होनहार है, जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में रहकर आरएएस परीक्षा की तैयारी की और बाजी मारी। चयनित अभ्यर्थियों के क्षेत्र में खुशी का माहौल है ।ऐसी ही कहानी है आरएएस में चयनित हुई नारायणपुर उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत बामनवास कांकड़ के एक छोटे से गांव तोलावास की बेटी शालू नरूका की जिन्होंने यहां तक पहुंचने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा। विपरीत परिस्थितियों का डटकर मुकाबला किया और सफलता अर्जित की उसके पिता नरेंद्र सिंह नरूका उत्तराखंड में कम्पाउडर है तथा माता गृहणी है। शालू नरूका का आरएएस में चयन होने पर गांव में खुशी का माहौल है। उन्होंने अपनी सफलता का श्री माता-पिता गुरुजनों एवं क्षेत्र और ग्राम वासियों को दिया सभी ग्राम वासियों ने युवा बुजुर्ग एवं जनप्रतिनिधियों ने बहुत-बहुत बधाइयां प्रेषित की और निरंतर इसी प्रकार से और भी छात्र छात्राएं गांव और क्षेत्र का नाम रोशन करें ऐसी मंगल कामना की।