जिला शिक्षा अधिकारी ने शीतकालीन अवकाश में चलने वाले निजी स्कूलों का किया निरीक्षण
कोटपूतली-बहरोड़ (बिल्लूराम सैनी)
जिला शिक्षा अधिकारी रामसिंह यादव ने बुधवार को कोटपूतली कस्बे में शीतकालीन अवकाश होने के बावजूद भी चलने वाले निजी स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान कस्बे के अधिकतर स्कूल बंद पाये गये। लेकिन चार निजी विद्यालय क्रमश: शिव सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल कोटपूतली, गणेश पब्लिक स्कूल गोरधनपुरा, द गैलेक्सी स्कूल गोरधनपुरा, शिव भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल गोरधनपुरा शीतकालीन अवकाश में भी चलते हुए पाये गये। इस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने चारों निजी विद्यालयों को नोटिस जारी किया है। जिला शिक्षा अधिकारी रामसिंह यादव ने शीतकालीन अवकाश के दौरान चल रहे स्कूल की छुट्टी करवाई तथा प्रधानाचार्य को अवकाश के दौरान स्कूल बंद रखने की हिदायत दी। यादव ने बताया कि शिक्षा विभाग को शिकायत मिल रही थी कि कोटपूतली कस्बे में शीतकालीन अवकाश के बाद भी कई निजी विद्यालय संचालित हो रहे हैं। एडीएम योगेश कुमार के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी रामसिंह यादव ने कस्बे के कई निजी विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान चार निजी विद्यालय शीतकालीन अवकाश में संचालित मिले। यादव ने जिले के सभी निजी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को हिदायत देते हुए कहा कि यदि शीतकालीन अवकाश के दौरान कोई भी विद्यालय संचालित पाया गया तो उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित कर दी जायेगी।