आयुष्मान पीएमजेएवाई कार्ड की प्रगति में सुधार हेतु सीएमएचओ ने दिये निर्देश
कोटपूतली (बिल्लूरामसैनी)
विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान आयोजित किये जाने वाले हेल्थ मेले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की गतिविधियां भी संपादित की जायेगी। कोटपूतली-बहरोड़ सीएमएचओ डॉ. निर्मल कुमार जैन ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार सभी चिकित्सा संस्थान की ग्राम पंचायत क्षेत्र पर विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान हेल्थ मेलों का आयोजन किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य विभाग की फ्लैगशिप योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करना एवं उसकी शत प्रतिशत लोगों तक पहुंच सुनिश्चित करना, लाभार्थियों का पंजीकरण एवं जांच कर उनको आवश्यक सुविधा उपलब्ध करवाना है। स्वास्थ्य मेलों में चिकित्सा विभाग द्वारा आयुष्मान पीएमजेएवाई कार्ड बनाए जायेगें। जिसमें प्रति परिवार प्रति वर्ष 05 लाख रुपए तक का लाभ कवरेज का प्रावधान है। हेल्थ मेले में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत टीबी के संभावित रोगियों की स्क्रीनिंग की जावेगी। जिसके अंतर्गत निक्षय पोषण योजना के अंतर्गत टीबी के मरीज को 500 रूपये प्रति माह की दर पौष्टिक आहार हेतु लाभार्थी का अकाउंट डिटेल होना जरूरी है। मेले में निक्षय मित्र भी बनाए जायेगें, साथ ही हेल्थ मेले में एनसीडी के अंतर्गत हाइपरटेंशन, डायबिटीज आदि मरीजों की स्क्रीनिंग एवं स्वास्थ्य चेकअप कर उनको दवाई उपलब्ध करवाई जायेगी तथा उपचार किया जायेगा। नोडल अधिकारी रविकांत जांगिड़ ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल क्रियान्वयन एवं समीक्षा हेतु राज्य स्तर से ऑनलाईन पोर्टल बनाया गया है। जिसके द्वारा प्रतिदिन आयोजित होने वाले हेल्थ मेले की रिपोर्ट की समीक्षा की जानी है तथा हेल्थ मेले में आने वाले नागरिकों द्वारा ऑर्गन डोनेशन की शपथ के लिए भी विभाग द्वारा ऑनलाईन लिंक पोर्टल बनाया गया है। हेल्थ मेले में अधिक से अधिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो इसके लिए सीएमएचओ ने आवश्यकतानुसार अतिरिक्त स्टॉफ लगाने हेतु निर्देशित किया गया है। इस कार्यक्रम के सुचारू संचालन हेतु जिला एवं ब्लॉक स्तरीय समिति का गठन पूर्व में किया जा चुका है।