भाजपा उम्मीदवार कोली को भीतरी घात का भय
- विरोधी बोले जैसी करनी वैसी भरनी
- भाजपा बागी निर्दलीय प्रत्याशी कोमल के पक्ष में जुड़ रहे लोग
वैर .....वैर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार बहादुर सिंह कोली, भाजपा कार्यकर्ता और उनके समर्थकों को भीतरी घात का भय सताया हुआ है। भाजपा बागी व निर्दलीय प्रत्याशी कोमल महावर तथा निर्दलीय उम्मीदवार जीतू कोली ने भाजपा उम्मीदवार बहादुर सिंह कोली का समीकरण बिगाड़ रखा है,जिसको लेकर वे अधिक चिंतित नजर आते हैं। गत वर्ष 2018 में भाजपा उम्मीदवार बहादुर कोली और उनके समर्थकों ने तत्कालीन रहे भाजपा उम्मीदवार रामस्वरूप कोली को भीतरी घात से हराया था, जिसका भी भाजपा नेता और उम्मीदवार बहादुर सिंह कोली को डर सताए हुए हैं। साथ ही विधानसभा क्षेत्र के किसी भी कार्यकर्ताओं को टिकट नहीं मिलने पर जो कार्यकर्ता टिकट मांग रहे थे, जिनमे से कुछ भीतरी घात कर सकते हैं। भाजपा बागी तथा निर्दलीय उम्मीदवार कोमल महावर, निर्दलीय
उम्मीदवार जीतू कोली के पक्ष में भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता चुनावी प्रचार प्रसार कर रहे हैं। इधर क्षेत्र के लोगों में चर्चा है कि भाजपा उम्मीदवार कोली को समाज के जिन ठेकेदारों ने समर्थन दिया है उनके घर वाले भी समर्थन देने वालों से खफा नजर आ रहे है। बयाना उपखंड की ग्राम पंचायत क्षेत्रों में निर्दलीय उम्मीदवार कोमल महावर और जीतू कोली ने सभी की हालत खराब कर दी है। नेहरा क्षेत्र में भी एक समाज के लोग चार धड़ों में बट चुके हैं, जिनमें से दो धड़े कांग्रेस उम्मीदवार भजन लाल जाटव के पक्ष में नजर आ रहे है तो एक गुट कोमल महावर के पक्ष में है चौथा पक्ष भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में नजर आ रहा है। भाजपा प्रत्याशी एक तो बाहरी क्षेत्र से तथा दूसरा दो बार विधायक तथा दो बार सांसद रहने के बावजूद भी कोई विकास कार्य नहीं कराया। न ही जीतने के बाद क्षेत्र में झांक कर देखा। इन सभी बिंदुओं से जनता में भारी विरोध है और अबकी बार जनता इनका घमंड तोड़ने के लिए तैयार है। भाजपा के कार्यकर्ता भी पूछ न होने के कारण दबे स्वर में बुराई कर रहे हैं और हराने की मनसा बनाए हुए हैं।