21 से 24 नवंम्वर के बीच चुनाव ड्यूटी में लगे कार्मिक डाक मत पत्र के माध्यम से कर सकेंगे वोट
भरतपुर, जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बंधु ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपने निर्वाचन क्षेत्र से बाहर चुनाव ड्यूटी में संलग्न कार्मिकों के वोट डालने के लिए चुनाव आयोग द्वारा दी जा रही डाक मतपत्र की सुविधा की जानकारी एवं महत्वपूर्ण तिथियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा आम चुनाव 2023 हेतु चुनाव ड्यूटी (पोलिंग पार्टी, पुलिस कार्मिक, आर.ए.सी. आदि) पर तैनात कार्मिक एवं अन्य जिलों के कार्मिक जो भरतपुर एवं डीग जिले में चुनाव ड्यूटी पर तैनात है एवं जिन्होनें डाक-मतपत्र से मतदान हेतु फॉर्म-12 से आवेदन किया है, उनके डाक मतपत्र 21 से 23 नवंबर तक मास्टर आदित्येन्द्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में, 24 नवंबर को एमएसजे कॉलेज एवं 22 नवंबर से 24 नवंबर तक सभी रिटर्निंग अधिकारी, मुख्यालय पर स्थापित सुविधा केन्द्र (Facilitation Center) पर उपलब्ध रहेंगे।
डाक मतपत्र प्रकोष्ठ प्रभारी एवं सीईओ जिला परिषद दाताराम ने बताया कि चुनाव ड्यूटी पर तैनात भरतपुर व डीग जिले के ऐसे कार्मिकों एवं अन्य जिलों के कार्मिकों जो भरतपुर जिले में पदस्थापित है एवं जिन्होने अपने डाक-मतपत्र से मतदान नहीं किया है, को सूचित किया जाता है कि वे दिनांक 21 नवंबर से 23.11.2023 तक मास्टर आदित्येन्द्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, भरतपुर, दिनांक 24.11.2023 को एम० एस० जे० कॉलेज भरतपुर एवं दिनांक 22.11.2023 से 24.11.2023 तक सभी रिटर्निंग अधिकारी, मुख्यालय पर स्थापित सुविधा केन्द्र (Facilitation Center) पर उपस्थित होकर डाक मतपत्र से मतदान कर सकते हैं।