आदर्श आचार संहिता का उल्ल्घंन होने पर तत्काल c-VIGIL App के माध्यम से करें शिकायत
विधानसभा चुनाव 2023 को शांतिपूर्ण तथा निष्पक्षता से सम्पन्न कराने के लिए मोबाइल पार्टियों को पूर्णरूप से ब्रिफींग कर किया रवाना
नागौर (मोहम्मद शहजाद)। विधानसभा चुनाव 2023 को शांतिपूर्ण तथा निष्पक्षता से सम्पन्न कराने के लिए मोबाइल पार्टियों को पूर्ण रूप से ब्रिफींग कर रवाना किया। मोबाइल पार्टियों को निर्धारित मतदान केन्द्रों, क्षेत्रों पर लगातार भ्रमण कर निगरानी रखने तथा व्यवस्थायें बनाए रखने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए। अवांछनीय गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस तथा प्रशासन को दें। आदर्श आचार संहिता का उल्ल्घंन होने पर तत्काल c-VIGIL App के माध्यम से शिकायत करें। पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस नागौर तथा सुमित कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाईन नागौर में मोबाइल पार्टी में नियोजित पुलिस बल को ब्रिफ किया गया तथा बाद ब्रीफिंग समस्त मोबाइल पार्टियों को रवाना किया गया। सभी को निर्देश दिए गए कि सभी मोबाइल पार्टीज अपने आवंटित मतदान केन्द्रों, आवंटित क्षेत्रों में लगातार भ्रमण करते रहे। आदर्श आचार संहिता की पालना कराते हुए चुनावों को शांतिपूर्ण सम्पन्न करावें तथा सभी गतिविधियों पर पूर्ण नजर रखे।
क्रिटिकल मतदान केन्द्रों को चिन्हित कर उन पर विशेष निगरानी रखी जाए ताकि आमजन भयमुक्त होकर मतदान कर सके। इस दौरान ओमप्रकाश गोदारा वृताधिकारी नागौर, रमेन्द्रसिंह थानाधिकारी कोतवाली नागौर, सुखराम थानाधिकारी सदर नागौर तथा अन्य पुलिस अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे। साथ ही आमजन से अपील की जाती है कि अवांछित गतिविधियों की सूचना तत्काल अफसर तथा पुलिस को दे, ताकि समय पर कार्यवाही की जा सके। c-VIGIL App का उपयोग कर तत्काल निर्वाचन विभाग को सूचित करें। आपकी शिकायत पर 100 मिनट के भीतर निर्वाचन विभाग द्वारा कार्यवाही की जाएगी। c-VIGIL App पर केवल आचार संहिता उल्लंघन सम्बन्धी शिकायत ही करे।